राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur Water Crisis) में भीषण गर्मी के बीच पानी का संकट गहरा गया है. पानी के संकट को लेकर अब जोधपुर प्रशासन सख्त हो गया है. ऐसे में अब पानी पर पुलिस पहरे में रखा जाएगा. शहर के सभी फिल्टर प्लांट्स पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा. वहीं, अब मकानों के बाहर की सड़कों को धोने सहित अन्य फालतू कार्यों के लिए पानी बहाने वालों की भी शामत आने वाली है. नगर निगम की टीम ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल करेगी. इसके अलावा उचित पेयजल प्रबंधन के लिए इमरजेंसी रिस्पांस टीम गठित की गई है. यह टीम किसी भी स्थिति से निपटने को हमेशा तैयार रहेगी.


24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस 


जनता को इंदिरा गांधी नहर में लिए गए 60 दिन के क्लोजर की अवधि बढ़ने से अब पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा. जिला प्रशासन सहित पूरा जलदाय विभाग हालात से निपटने की तैयारी में जुटा है. जोधपुर शहर में अब हर तीसरे दिन शट डाउन लिया जाएगा. यानि तीन दिन में अब एक बार पानी आएगा, ताकि नहर में पानी विलम्ब से आने की स्थिति में भी जलापूर्ति को बनाए रखा जा सके. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर में वर्तमान में नहरबंदी अवधि में हुई वृद्धि के कारण संभावित पेयजल समस्याओं को देखते हुए शहर के कायलाना, चौपासनी, तखतसागर और झालामंड फिल्टर प्लांट्स की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. शहर में जलापूर्ति इन फिल्टर प्लांट के माध्यम से ही होती है.


फालतू पानी बहाने वालों पर लगेगा जुर्माना


जिला कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त (उत्तर व दक्षिण) को निर्देशित किया कि शहर में फालतू पानी बहाने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि अन्य लोग भी पानी की बचत करने को प्रेरित हो सके. हालांकि गुप्ता ने यह नहीं बताया कि ऐसे लोगों से कितना जुर्माना वसूल किया जाएगा. निगम द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाकर पेयजल के दुरुपयोग को पूर्ण रूप से रोके जाने का प्रयास किया जाएगा.


इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन


जिला कलेक्टर ने नहरबंदी की अवधि के बढ़ने पर जिले में पेयजल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया है. जिला कलेक्टर ने टीम के प्रभारी के रूप में अधिशासी अभियंता, मॉनिटरिंग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत्त, जोधपुर अनिल पुरोहित को नियुक्त किया. आदेशानुसार इस यह इमरजेंसी रिस्पांस टीम नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी. साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन करेगी.


सुव्यवस्था के लिए प्रभारी नियुक्त


जिला कलेक्टर ने शहर में स्थित चारों फिल्टर प्लांट्स पर व्यापक पर्यवेक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला रसद अधिकारी अनिल पवार को कायलाना फिल्टर प्लांट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एस एल पालीवाल को तखत सागर फिल्टर प्लांट, उपनिदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश को चौपासनी फिल्टर प्लांट और उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग परसाराम को झालामंड फिल्टर प्लांट का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है.


यह भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी कमी, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में एक लीटर तेल के लिए कितने रुपये देने होंगे


Rajasthan: हनीट्रैप का शिकार हुए सेना के जवान ने गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी महिला एजेंट को किया लीक, ऐसे हुआ खुलासा