Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में पानी की किल्लत से लोग परेशान, हाईवे पर 'मटका फोड़' किया प्रदर्शन
Jodhpur News: पानी की किल्लत के चलते जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी आम लोगों की परेशानी सामने आने लगी है. इसे लेकर जोधपुर-जयपुर हाईवे पर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर मटका फोड़ प्रदर्शन किया.
![Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में पानी की किल्लत से लोग परेशान, हाईवे पर 'मटका फोड़' किया प्रदर्शन Jodhpur Water Crisis: matka fod protest for water crisis on Jodhpur-Jaipur highway in jaipur in rajasthan ann Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में पानी की किल्लत से लोग परेशान, हाईवे पर 'मटका फोड़' किया प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/f0a8b36c67ade047710167fd87ede29f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Water Crisis in Jodhpur: देश भर में भीषण गर्मी का कहर जारी है. राजस्थान (Rajasthan) में कई जगहों पर गर्मी के साथ ही पीने के पानी की किल्लत सामने आने लगी है. कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी दूसरी जगहों से लाया जा रहा है. आम लोगों की हल्क की प्यास बुझाने के लिए जोधपुर (Jodhpur) से पाली जिले के लिए वाटर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. पानी की किल्लत के चलते जोधपुर (Jodhpur) जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी आम लोगों की परेशानी सामने आने लगी है. इसे लेकर जोधपुर-जयपुर हाईवे पर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर मटका फोड़ प्रदर्शन किया.
इस दौरान महिलाएं और पुरुष इकट्ठे होकर हाईवे पर पहुंचे. साथ ही जाम करते हुए हाथों में लिए मटकों को सड़क पर ही फोड़ना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि हमारे यहां पर पानी आ ही नहीं रहा है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से जल्द पानी की व्यवस्था करने की मांग की. दरअसल भीषण गर्मी के चलते नदी और तालाब भी सूख चुके हैं. ऐसे में आम आदमी तो क्या मवेशियों के लिए भी बड़ी समस्या बन गई है. यही कराण है कि बनाड़-डांगियावास जयपुर हाईवे पर ग्रामीणों ने आज मटका फोड़ प्रदर्शन कर विरोध जताया.
टैंकर का पानी लेने के लिए देने पड़ते हैं इतने रुपये
जिले में आम जनता पानी के लिए इंतजार करती नजर आती है. वहीं कई जगह पैसे देकर टैंकर से पानी खरीदा जा रहा है. ऐसे में मवेशियों के लिए भी कई लोग पानी टैंकर डलवा कर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. पानी के प्रति टैंकर की कीमत हर क्षेत्र में अलग-अलग है. इसके लिए 500 रुपये से 2,000 तक का भुगतान करने पर पानी मिलता है. वहीं पानी के टैंक अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में सूखे पड़े हैं. ऐसे में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)