Jodhpur News: जोधपुर (Jodhpur) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) के द्वारा चौपासनी फिल्टर हाउस पर रखरखाव कार्य और 27 इंच पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण यहां के कुछ इलाकों में 15 जुलाई को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम के द्वारा यह कार्य 15 जुलाई सुबह 8 बजे शुरू किया जाएगा, जो 16 जुलाई की सुबह 8 बजे तक चलेगा.
इसके कारण अलग अलग जोन व इलाको में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा 15 जुलाई को होने वाली पानी की सप्लाई 16 को और 16 जुलाई को की जाने वाली पानी की सप्लाई 17 जुलाई को की जाएगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 27 इंच पाइपलाइन की मरम्मत कार्य किया जाने के चलते चौपासनी फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र अपना नगर, महावीरपुरम, विजयनगर, आशापूर्णा नगर, शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट और प्रेम विहार में जलापूर्ति बाधित या कम दबाव से होगी.
इन इलाकों में भी नहीं आएगा पानी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि भादरवा चौपासनी गांव गली संख्या 1 से 11 आदि क्षेत्र नगर उपखंड पाल रोड से जुड़े क्षेत्र एम्स रोड, खेमे के कुंवा, सुभाष नगर, दिग्विजय नगर, शोभावतों की ढाणी, सीताराम नगर, ओएसिस, डीपीएस बाड़मेर रोड की दोनों तरफ की कॉलोनिया श्रीराम नगर, शंकर नगर, हरी नगर, आरके नगर, विनायक नगर, रामदेव नगर, नाकोड़ा नगर, मारवाड़ नगर, शगुन विहार, आदेश्वर नगर, रूप नगर आदिनाथ नगर, अरिहंत नगर, श्याम नगर, रामनगर वैष्णव नगर, पवन नगर और नेहरू नगर में भी जलापूर्ति बाधित रहेगी. या कम दबाव से होगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि उपखंड पावर हाउस से जुड़े क्षेत्र शास्त्री नगर क्षेत्र ABCDGH, 7th सेक्टर, पत्रकार कॉलोनी, हड्डी मील, खेमे का कुआ, गुलाब नगर, प्रेम नगर, अमर नगर और रूप रजत संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी या कम दबाव से होगी.
Rajasthan: आज से शुरू हो रहा विधानसभा का सत्र, राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू का होगा विशेष संबोधन