Jodhpur Weather News: जोधपुर का पारा पहुंचा 45 डिग्री, तेज गर्मी और लू के थपेड़ों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की मजबूरी
सर्दी, गर्मी, बारिश और प्रदूषण से ट्रैफिक पुलिस के जवानों का सीधा सामना होता है. लेकिन पॉइंट पर किसी तरह की छांव का इंतजाम नहीं है. जोधपुर यातायात उपायुक्त चैन सिंह महेचा ने सवाल का जवाब दिया.
Jodhpur News: राजस्थान में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. मई और जून में पढ़ने वाली तेज गर्मी का इस बार मार्च महीने में दिखाई दे रहा है. तापमान 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. प्रचंड गर्मी के असर से कोई इलाका भी अछूता नहीं है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज गर्मी और लू के थपेड़े चलने का पूर्वानुमान लगाया है. सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है.
ट्रैफिक पॉइंट पर नहीं है छांव की व्यवस्था
सर्दी, गर्मी, बारिश और प्रदूषण से ट्रैफिक पुलिस के जवानों का सीधा सामना होता है. लेकिन पॉइंट पर किसी तरह की छांव का इंतजाम नहीं है. ट्रैफिक पुलिस के लिए गर्मी को देखते हुए क्या खास व्यवस्था की गई है? जोधपुर यातायात उपायुक्त चैन सिंह महेचा ने एबीपी न्यूज को बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवानों और अधिकारियों को धूल, धूप से हमेशा सामना होता है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पॉइंट और चौराहों पर मुस्तेद रहने वाले जवानों को छाता दिया गया है.
Rajasthan: राजस्थान के मार्केट में सबका ध्यान खींच रहा 'पीले रंग का तरबूज', जानें इसकी खासियत
45 डिग्री तापमान में ड्यूटी देने की मजबूरी
उपायुक्त महेचा के मुताबिक ट्रैफिक व्यवस्था को सुलभ बनाए रखने के लिए जवानों को मुस्तैद रहना पड़ता है. ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने से किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है. लेकिन जोधपुर पुलिस के ट्रैफिक जवान मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. इन दिनों जोधपुर का तापमान 45 डिग्री से अधिक है. सूरज की तीखी किरणों के सामने आंखें चुंधियाने लगती है. शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी धूप में खड़े होकर यातायात व्यवस्था का संचालन कर रहे हैं. सबसे बुरा हाल छोटे चौराहों का है. छोटे चौराहों के जंहा आसपास छाया की कोई व्यवस्था नहीं है. ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात जवानों का पुलिसवालों के प्रति कोई ध्यान नहीं है.