Rajasthan Weather Update: बदलते मौसम ने बढ़ाई राजस्थान के किसानों की चिंता, फिर से जारी किया है ये अलर्ट
Rajasthan Weather News: राजस्थान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में ओला और बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचने के आसार बने हैं.
Rajasthan Weather: राजस्थान में बार-बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम पलटी मार रहा है. दोपहर में गर्मी रहती है तो सुबह शाम गुलाबी ठंड का असर बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को खत्म होने के साथ गर्मी चढ़ने के आसार जताए गए हैं. मगर अब फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 7 मार्च से फिर से विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आएगा. इधर बार-बार पलट रहे मौसम और बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. होली के आस पास रबी फसल की कटाई होती है. ऐसे में ओला बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचने के आसार बने हैं. होली तक बादल और बारिश का दौर बने रहने के आसार हैं.
मारवाड़ पर भी पश्चिमी विक्षोभ का असर
मारवाड़ पर भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. दो दिन तक इसका असर रहा था. जिसके असर से मौसम में ठंडक घुलने के साथ तेज सर्द हवाएं चलने लगी थी. आज सुबह से ही जोधपुर और आसपास के इलाकों में मौसम में ठंडक थी. हवा की गति भी तेज है. सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी छाया रहा. पश्चिमी विक्षोभ बनने से जोधपुर बीकानेर संभाग में इसका असर रहने के आसार हैं. अब मौसम विभाग की मानें तो आगामी 7 मार्च से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिससे सर्दी का असर बने रहने की संभावना है.
सूर्यनगरी में कैसा रहा तापमान
इधर सूर्यनगरी में सुबह का तापमान 16 डिग्री के आस पास बना रहा. रात का तापमान भी 30 डिग्री के अंदर चल रहा है. फिलहाल न्यूनतम और अधिकतम तापमान एक जैसा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-