Jodhpur: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर शहर (Jodhpur City) में चोरी की वारदात बढ़ गई है. चोरी के इस वारदात में सक्रिय महिला गैंग का हाथ बताया जा रहा है. ये गैंग आए दिन दुकानों से कीमती सामन दिनदहाड़े उड़ा देती हैं. महिलाओं का ये गैंग दुकान में खरीदारी करने के बहाने से घुसता है, इस दौरान गैंग की दूसरी महिलाएं दुकानदार का ध्यान भटकाकर कीमती सामान चोरी कर लेती हैं. इसी तरह की महिला गैंग के चोरी की एक वारदात कपड़े की दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. 


कपड़े की दुकान में महिला गैंग के द्वारा चोरी करने का ये मामला जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस स्टेशन का है. महिला चोरों के गैंग की चोरी की वारदात हैरान करने वाली है.  जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के प्रताप नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान पर चार से पांच महिलाएं झुंड में खरीदारी के बहाने पहुंची.  कुछ महिलाओ ने दुकानदार को ड्रेस दिखाने के नाम पर बातों में उलझाया रखा. जबकि पीछे खड़ी महिलाओं ने मौका पाकर  15 सलवार सूट चुरा लिए. 



दुकानदार ने शक होने पर सीसीटीवी फुटेज किया चेक


महिलाओं के जाने के बाद दुकान मालिक को दुकान में रखे कम लगे. इस शक आधार पर दुकान मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, दुकान से कपड़ा चोरी करने की महिला गैंग की इस तकनकीक से मालिक हैरान रह गया. इस तरह की चोरी की वारदात शहर के अन्य कई दुकानों में भी हुई है. इस तरह के मामले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से लगातार उजागर होने लगे हैं.


चोरी की वारदात पर पुलिस ने क्या कहा?


प्रताप नगर पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि शमशान रोड पर हाथी नहर के पास सगीर अहमद की शमीम नाम से एक कपड़े की दुकान है. जहां पर रविवार (25 जून) को चार से पांच महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंची थीं. दुकान मालिक की मां शमीम दुकान पर थी. महिलाओं ने पीड़ित की मां से ड्रेस दिखाने को बोला, जिसके बाद वे शातिर महिलाओं को ड्रेस दिखाने लगी.  इसी दौरान उन महिलाओं में से एक महिला ने 15 सलवार सूट चुरा कर अपने घागरे में डाल लिए. उसके बाद सभी महिलाएं बगैर खरीदारी के ही वहां से निकल गई. इस मामले की जांच की जा रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: गहलोत सरकार के मंत्री का गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला, 'इतने ईमानदार थे तो क्यों...'