Jogeshwar Garg On Congress: जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय लॉ फैकल्टी में आज मानवाधिकार और आपराधिक कानून की पेचीदगी को लेकर छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक और कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग और कानून राज्य मंत्री जोगाराम पटेल रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत किया गया और मानवाधिकार और आपराधिक कानून के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए किए गए सेमिनार की शुरुआत की गई.


आज बुधवार (21 फरवरी) को फैकल्टी में अच्छा सेमिनार हुआ. वैसे तो सभी यूनिवर्सिटी में होता है. अलग-अलग विषय पर सेमिनार किए जाते हैं. छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कानून की व्याख्या करते समय हमें मूल व्याख्या से नहीं भटकना चाहिए. हमारी वाणी और शब्दों का कानून की वाक्य पर बहुत निर्भर करती है.


राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक और कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव का माहौल अलग होता है. विधानसभा चुनाव का माहौल अलग होता है. सभी चुनावो में मुद्दे भी अलग अलग होते हैं. अभी जो माहौल बन रहा है, वो पूरे देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बन चुका है. लगभग पूरे देश में एक तरफा माहौल हो चुका है. ऐसा लग रहा है कि हमारी फुटबॉल टीम मैदान में उतर गई है. सामने कोई टीम ही नहीं है. हमे सिर्फ गोल ही गोल करने हैं. कोई बड़ा चैलेंज भी अभी नजर नहीं आ रहा है. हमारी बीजेपी की सरकार रिपीट हो रही है. 400 पार सीट लाने का जब एनडीए बात कर रहा है. तो उसके आगे ही जाना है, उसे प्लस ही होगी.


राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक और कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा, ''बेरोजगारी और अन्याय दोनों राहुल के साथ हो रहा है. राहुल बेरोजगार भी हैं, वो सत्ता में भी नहीं हैं. उनके साथ अन्याय यह हो रहा है कि उनको सत्ता से बाहर कर दिया गया है.''  राहुल गांधी को अपना दुख दर्द प्रकट करने का अधिकार है. अपने ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ने का उनको अधिकार है, लेकिन वो जिस तरह से मुद्दों को उठा रहे हैं. जनता इन मुद्दों पर क्या सोचती है? उनको जाने बिना ही राहुल अपने सलाहकारों की लिखी स्क्रिप्ट को पढ़ पढ़कर माहौल बना रहे हैं. इससे अंतिम तौर पर फायदा बीजेपी को होने वाला है. जैसा कि राजस्थान में हुआ था. वैसे ही पूरे देश में होने वाला है.


राहुल प्रियंका भी जल्द राज्यसभा में जाएंगे


राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक और कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने कहा ''अभी तो सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा में जाना पड़ा है. क्योंकि उन्हें पता है कि रायबरेली उनके लिए सुरक्षित नहीं है. अमेठी की सीट सुरक्षित नहीं थी. तो राहुल गांधी को केरल के वायानाड जाना पड़ा था. राहुल गांधी को लगता है कि इस लोकसभा चुनाव की बाद कर्नाटक या अन्य किसी प्रान्त से राहुल को राज्यसभा में जाना पड़ेगा. जल्द ही वो समय आएगा जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राज्यसभा में जाएंगे. यह दिन बहुत दूर नहीं है. बहुत जल्द आने वाला है. लोकसभा चुनाव के बाद निश्चित रूप से यह होने वाला है. कांग्रेस की और अधिक सफाई होने वाली है. ''


कांग्रेस का जहाज डूब रहा है तो चूहे कूद रहे हैं


कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने कहा ''कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्हें पता है कि जहाज डूबने वाला है. जब जहाज डूबने वाला होता है. तो चूहे पहले ही कूदते हैं. चुहे कूद रहे हैं. आ रहे हैं जा रहे हैं. जहां जिसको जगह मिल गई जा रहे हैं. आप देखिए देश के धुरंधर राजनेता नीतीश कुमार जैसे भी एक साल के अंदर-अंदर वापस आ गए क्योंकि उनको लग गया कि देश का भविष्य किसके हाथ में है. उनका खुद का भविष्य कहां सुरक्षित है. ऐसा राजनीति में होता आया है.''


ये भी पढ़ें: Amit Shah In Rajasthan: सोशल मीडिया टीम पर खास फोकस, सीएम भजनलाल की मौजूदगी में टीम से मिले अमित शाह