Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव साल 2023 के अंत में होने हैं. अभी लगभग डेढ़ साल का समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. आरोप-प्रत्यारोप और बयान मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं. इस कड़ी में सूरतगढ़ (Suratgarh) पहुंचे बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन से विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद किया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे के तहत आज सूरतगढ़ में बूथ संकल्प महासम्मेलन को संबोधित किया.

 

इस दौरान जेपी नड्डा ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि जोधपुर के लोग सड़कों पर थे, तब गहलोत कानून व्यवस्था संभालने की बजाय जयपुर में जन्मदिन मनाने में व्यस्त थे. जनता की परवाह नहीं की. महिला उत्पीड़न, रेप, अत्याचार और दूसरे अपराधों में प्रदेश टॉप पर है. भ्रष्टाचार बढ़ा है. लोगों को संप्रदाय, जाति, समुदायों में बांटने का काम किया. ऐसी सरकार को चुनाव में उखाड़ फेंकें. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है. राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरों के अनुसार रेप के मामले में राजस्थान नंबर एक प्रदेश है. यहां दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं.

 

राजस्थान अब दंगों का प्रदेश बन गया है: वसुंधरा राजे 

 

वहीं महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारी योजनाओं के नाम को बदलने का काम कर रही है. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है. राजस्थान में भ्रष्टाचार ने आज तक के सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने ने कहा कि अब राजस्थान दंगों का प्रदेश बन गया है. अगले चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी को 2023 में ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा. बीकानेर संभाग में हम 24 सीटें जीतेंगे.

 

जेपी नड्डा का इन नेताओं ने किया स्वागत

 

इससे पहले जेपी नड्डा के सूरतगढ़ पहुंचने पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वागत किया. जेपी नड्डा 11 मई तक राजस्थान प्रवास पर रहेंगे. महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ सभी एक मंच पर मौजूद रहे.

 

3 मई को था सीएम अशोक गहलोत का जन्मदिन

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में 2 मई की रात और 3 मई की सुबह जालोरी गेट चौराहा पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाने को लेकर हिंसा भड़की थी. इस दौरान कई जगह गाड़ियों को जलाया गया और कई दुकानों में लूटपाट की गई थी. साथ ही लोगों के साथ मारपीट की घटना भी हुई थी. तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा था. 3 मई को सीएम गहलोत का जन्मदिन भी था.

 

ये भी पढ़ें-