Bharatpur: भरतपुर में नेटबंदी, जुनैद-नासिर हत्याकांड से जुड़ा है मामला, भड़काऊ बयानबाजी रोकने के लिए लिया गया एक्शन
Bhiwani Murder Case: भरतपुर में नासिर जुनैद हत्याकांड के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन तहसील में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी.
![Bharatpur: भरतपुर में नेटबंदी, जुनैद-नासिर हत्याकांड से जुड़ा है मामला, भड़काऊ बयानबाजी रोकने के लिए लिया गया एक्शन Junaid Nasir Murder ase Bharatpur Internet Ban for 48 hours to stop provocative speech on social media ANN Bharatpur: भरतपुर में नेटबंदी, जुनैद-नासिर हत्याकांड से जुड़ा है मामला, भड़काऊ बयानबाजी रोकने के लिए लिया गया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/2b87c9688dd55d9cf8627843a749b0131677594412377211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nasir Junaid Murder Case: जुनैद और नासिर हत्याकांड पर भड़काऊ बयानबाजी को देखते हुए भरतपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के आदेश पर आज सुबह 11 बजे से 2 मार्च 11 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक रहेगी. आदेश में कहा गया है कि 48 घंटों के लिए 2G,3G,4G ब्रॉडबैंड और लीज लाइन को छोड़कर सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं काम नहीं करेंगी. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह की रिपोर्ट पर फैसला लिया. भरतपुर की तीन तहसील कामा, पहाड़ी और सीकरी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 'नेट बंदी' का आदेश जारी हुआ है.
भरतपुर की तीन तहसील में 'नेट बंदी' का आदेश जारी
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के आदेश में कहा गया है कि भड़काऊ बयानबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर पर झूठी, भ्रामक और भड़काऊ सामग्री का लगातार प्रचार कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. भड़काऊ बयानबाजी से धार्मिक सौहार्द और सामाजिक समरसता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
इसलिए लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी, कामा और सीकरी की परिधि में आगामी 48 घंटे के लिए 2G, 3G, 4G, 5G ब्रॉडबैंड एवं लीज लाइन को छोड़कर दूर संचार की सेवाओं अस्थाई रूप से निलंबित की जाती हैं.
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया फैसला
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बताया है कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वर्तमान में सोशल मीडिया पर पर अफवाह चल रही है. अफवाहों को रोकने के लिए 48 घंटे तक नेट बंदी का आदेश आज 28 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे से लेकर 2 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे तक प्रभावी रहेगा. गौरतलब है कि हरियाणा की सरकार ने भी जिला नूंह में 26 फरवरी से 28 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद है.
इंटरनेट सेवाएं 2जी/3जी/4जी/ सीडीएमए / जीपीआरएस और सभी एसएमएस सेवाओं (बल्क एसएसएम सहित बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली डोंगल सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)