Junaid-Nasir Murder Case: भरतपुर के नासिर और जुनैद हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. रिंकू सैनी से पूछताछ में आठ अन्य बदमाशों का पता चला है. पुलिस ने बदमाशों के फोटो जारी कर दिए हैं. भरतपुर पहुंचे एडीजी क्राइम एमएन दिनेश ने नासिर- जुनैद हत्याकांड का अपडेट लिया. अपडेट लेने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस क्रांफ्रेंस में भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.


एडीजी क्राइम एमएन दिनेश ने बताया कि पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. आठ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना में जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अगले दिन हरियाणा के भिवानी में जली हुई गाड़ी से दो नरकंकाल मिले.


रिंकू सैनी ने पूछताछ में उगले आठ अन्य बदमाशों के नाम


पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया. रिंकू सैनी की गिरफ्तारी के बाद कॉल डाटा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जांच में सामने आया कि आरोपियों की दो टीमों ने पिरुका-नौगावां के बीच नासिर और जुनैद के साथ मारपीट की थी. पिटाई के बाद दोनों को भिवानी की तरफ ले गए. रिंकू सैनी ने पूछताछ के दौरान वारदात में शामिल और भी नामों का खुलासा किया है. फरार बदमाशों की धर-पकड़ के लिए हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है.


राजस्थान पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामले पर बयान


हरियाणा में राजस्थान पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज होने पर उन्होंने किसी भी आरोपी के परिजनों या महिला के साथ मारपीट से इंकार किया. एमएन दिनेश ने उम्मीद जताई कि हरियाणा पुलिस मामले की सही जांच करेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान का पुलिस महकमा अलर्ट है. मुल्जिमों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस भी पूरी मदद कर रही है. भरतपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी के कबूलनामे का सत्यापन जरूरी होता है.


नासिर-जुनैद को जिंदा जलाने के मामले में 9 की पहचान


आठ आरोपियों में अनिल निवासी मूलथान नूंह, श्रीकांत निवासी मरोड़ा नूंह, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा करनाल, मोनू राणा निवासी पालुवास भिवानी, विकास निवासी जींद, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, गोगी निवासी भिवानी शामिल हैं. उनके सहयोगियों के ठिकानों पर भी पुलिस दबिश दे रही है. गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान रिंकू सैनी से पूछताछ में एक महत्वपूर्ण एविडेंस प्राप्त हुई है. पिटाई के बाद जुनैद और नासिर को बोलेरो में बिठाकर जींद ले जाया गया था.


टेक्निकल जांच में सफेद बोलेरो का भरतपुर से भिवानी और जींद तक जाना प्रमाणित हुआ है. राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के जींद स्थित सोमनाथ गौशाला परिसर से सफेद रंग की बोलेरो को बरामद भी कर लिया है. बोलेरो की सीट पर खून लगा हुआ था. खून जुनैद और नासिर की पिटाई के दौरान का है. नासिर और जुनैद के परिजनों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. एफएसएल भेजकर नरकंकाल और खून से सैंपल का मिलान कराया जाएगा. उन्होंने कहा नासिर-जुनैद हत्याकांड की जांच का खुलासा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद होगा. 


यह भी पढ़ें: Bharatpur: गांव से नहीं निकलने दी गई दलित दूल्हे की बारात, DJ बजाने पर छिड़ा विवाद, बारातियों से मारपीट