Junaid Nasir Murder Case: भरतपुर के नासिर- जुनैद हत्याकांड की जांच राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी (MP Ghanshyam Tiwari) ने सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है.  उन्होंने बताया कि मामला दो राज्यों-राजस्थान और हरियाणा के बीच का है. गांव घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद का अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में जलाकर हत्या कर दी गई थी. आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने भरतपुर पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हत्याकांड की पुलिस जांच कर रही है. आरोप- प्रत्यारोप के बीच निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.


VHP के सीबीआई जांच की मांग का बीजेपी सांसद ने किया समर्थन


विश्व हिन्दू परिषद के सीबीआई जांच की मांग का बीजेपी सांसद ने समर्थन किया. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सीबीआई गठन के समय तय हो गया था कि दो राज्यों के बीच का मामला सीबीआई जांच करेगी. इसलिए सीबीआई से जांच कराना ज्यादा उचित होगा. गौ तस्करी के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की नीतियां हमेशा अपराध को बढ़ावा देने की रही हैं. राज्य सरकार को गौ तस्करी की रोकथाम के लिए भी कदम उठाना चाहिए.


गौ तस्करों पर जानलेवा हमला करना उचित नहीं-घनश्याम तिवाड़ी 


उन्होंने कहा कि गौ तस्करों पर जानलेवा हमला करना किसी के लिए भी उचित नहीं है. मेवात क्षेत्र के गांव घाटमीका में पहुंचनेवालों का सिलसिला जारी है. मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने नेता भी आ रहे हैं. मृतक नासिर और जुनैद के घर कोई न कोई रोज पहुंच जाता है. मंगलवार (21 फरवरी) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है. 


Ajmer: आंखों के सामने देखा बेटे का कत्ल, 30 साल बदले की आग में जलती रही महिला, पोतों को बड़ा कर ऐसे लिया बदला