Junaid Nasir Murder Case: नासिर-जुनैद हत्याकांड के नामजद आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है. राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह दबिश दे रही है. राजस्थान पुलिस ने 17 फरवरी को सुबह 3 बजे नामजद मुख्य आरोपी श्रीकांत के घर दबिश दी थी. श्रीकांत की मां ने हरियाणा के नूंह जिले में राजस्थान के 30-40 पुलिसकर्मियों पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.


शिकायत में कहा गया है कि 17 फरवरी को सुबह 3 बजे घर राजस्थान के पुलिसकर्मी जबरदस्ती घुसकर श्रीकांत को पूछने लगे. उन्होंने बताया कि श्रीकांत मेवात में गौ रक्षक बनता है. बताने पर कि श्रीकांत घर में नहीं है पुलिसकर्मियों ने मुझे और बहू कमलेश को बहुत पीटा, गंदी-गंदी गालियां दीं. दो बच्चों को उठाकर घर से ले गए.


राजस्थान के 30-40 पुलिसकर्मियों पर हरियाणा में केस दर्ज


दोनों का परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. श्रीकांत की मां दुलारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस की मारपीट से आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट में दर्द होने लगा. इलाज के लिए बहू को मंडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में बहू को मृत बच्चा पैदा हुआ. पुलिसकर्मियों की मारपीट से गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या की गई है.


मुख्य आरोपी श्रीकांत की मां की शिकायत पर हुई कार्रवाई 


दुलारी ने बताया कि बहू की स्थिति गंभीर है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने हरियाणा पुलिस ने गुहार लगाई कि दोनों बेटों विष्णु और राहुल को बरामद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हरियाणा के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया है कि राजस्थान के 30-40 पुलिसकर्मियों पर मारपीट और गर्भपात का मामला दर्ज किया गया है. दुलारी की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने रविवार को नवजात बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अन्य धारायें भी जोड़ी जाएंगी. 


Junaid-Nasir Murder: भिवानी हत्याकांड मामले में CM गहलोत ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, इंसाफ का दिया आश्वासन