Junaid-Nasir Murder: नासिर-जुनैद हत्याकांड पर जारी है सियासत, कोई पक्ष में तो कोई खिलाफ दे रहा है बयान
Bhiwani Murder: बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने कहा कि मेवात में आये दिन गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच भिड़ंत होती है. उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की.
Junaid-Nasir Murder Case: भरतपुर के नासिर और जुनैद हत्याकांड पर सियासत जारी है. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने अशोक गहलोत सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की. हत्याकांड की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि मेवात में आये दिन गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच भिड़ंत होती है. इसलिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतक किसी भी जाती-धर्म के हों, इस तरह की घटना निंदनीय है. किसान नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को खुली छूट दे रखी है. उसकी वजह से मेवात इलाके में पुलिस खुलकर काम नहीं कर पाती है.
नासिर- जुनैद हत्याकांड पर जारी है सियासत
फौजदार ने जुनैद और नासिर के परिजनों को 15-15 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा को नाकाफी बताया. उन्होंने सहायता राशि को बढ़ाने की मांग की. उन्होंने मांग की कि भरतपुर जिले में कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.
बयाना गांव में ट्रिपल हत्याकांड हुआ. ऐसे प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सभी के लिए सम्मान आर्थिक सहायता देनी चाहिए. मेवात इलाके में एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाने का काम करते हुए कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. हमारी मांग है कि राजनीतिक दबाव में कोई भी निर्दोष आदमी नहीं फंसना चाहिए. दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. फौजदार ने कहा कि सोचने वाली बात है कि जुनैद पर ₹4000 का इनाम था.
बीजेपी नेता ने बताया कैसे घर बैठेंगे गौ रक्षक?
पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर लेती शायद घटना नहीं हो पाती. गौ तस्कर और गौ रक्षक एक दूसरे को मारते रहेंगे. ठोस कानून बनने पर वारदात नहीं होगी. बीजेपी नेता ने कहा कि गौ तस्करों के गौ तस्करी छोड़ने से गौ रक्षक खुद ब खुद घर बैठ जाएंगे. सनातन धर्म में गाय को माता माना जाता है. उन्होंने मांग की कि मेवात में गौ तस्करी और गौ हत्या की घटना खत्म होनी चाहिए. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने 18 फरवरी को पहाड़ी कस्बे आए थे.
ओवैसी ने बताया था कैसे मिलेगी सियासी ताकत
घाटमीका गांव पहुंचकर मृतक जुनैद के परिजनों से मुलाकात भी की. जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय को समझाने का प्रयास किया कि और बताया की आपको सियासी ताकत मिलना बेहद जरूरी है. ओवैसी राजनीतिक जमीन हरियाणा और राजस्थान के मेवात इलाके में तलाश रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में मेवात इलाके की सभी सीटों पर ओवैसी की निगाह है. गौरतलब है कि पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर को भिवानी में जिंदा जलाकर मार दिया गया था.