Junaid-Nasir Murder: भिवानी हत्याकांड मामले में सियासत, कब्रिस्तान में ग्रामीणों का धरना, पीड़ित परिवार बोला- 'हमारा कोई लेना-देना नहीं'
Junaid-Nasir Murder Case: धरना दे रहे लोग मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि परिजन ने कहा कि वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. साथ ही कहा कि बाहर के लोग यहां धरना दे रहे हैं.
Bhiwani Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे के घाटमीका गांव के नासिर जुनैद का अपहरण कर हत्या करने के मामले में सियासत शुरू हो गई है. कई पार्टियों के नेता वहां जाकर सांत्वना दे रहे हैं और कुछ लोग इस मामले में राजनीती भी कर रहे हैं. घाटमीका के नासिर और जुनैद की हत्या हो जाने के बाद राजस्थान सरकार की तरफ से 15-15 लाख रुपये और एक परिजन को नौकरी देने की घोषणा की गई थी. साथ ही 5-5 लाख रुपये मंत्री और स्थानीय विधायक जाहिदा खान ने और 50 हजार पंचायत समिति से देने की घोषणा की थी. अब भरतपुर के घाटमिका के रहने वाले नासिर और जुनैद हत्याकांड के बाद गांव के कुछ लोग जबरन इस मामले पर राजनीति करने में लगे हुए हैं.
कब्रिस्तान में दे रहे धरना
गांव के कुछ लोग कब्रिस्तान में धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे लोग मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि जब तक मोनू मानेसर गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा. हालांकि मृतक जुनैद और नासिर के परिजनों का कहना है कि जो हादसा हुआ, उससे शोक का माहौल है, लेकिन राजस्थान सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली से वे संतुष्ट हैं. परिजन का कहना है कि गांव के कब्रिस्तान में जो लोग धरना दे रहे हैं, उनसे हमारा कोई वास्ता नहीं है. वह सभी लोग बाहर के रहने वाले हैं, जो धरना कब्रिस्तान में चल रहा है उसमें मृतक जुनैद नासिर के परिजन नहीं है, बल्कि बाहर के लोग यहां आकर धरना दे रहे हैं.
क्या कहना है मृतक के भाई का
नासिर के भाई हामिद का कहना है कि हमारा इस धरने से कोई लेना देना नहीं है. हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, जो लोग धरने पर बैठे हैं वह बाहर के लोग हैं. उन्होंने कहा कि हमारा इनसे कोई लेना देना नहीं है, हम कार्रवाई से संतुष्ट हैं. धरने में हमारा कोई सहयोग नहीं है, यह बाहर के लोग हैं जितने भी हैं. नासिर और जुनैद के परिवार का कोई भी धरने में नहीं बैठा है.
जुनैद के चाचा का लड़का इस्माइल ने बताया कि यह धरना हमारी बगैर रजामंदी के चल रहा है. हमारे भाई की हत्या हो गई और यह लोग गलत तरीके से धरना दे रहे हैं. धरने पर बैठे लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं. इसमें हमारा कोई भाग नहीं है. हम धरने पर बैठे लोगों से अनुरोध करते हैं कि ऐसा न करें अगर इनकी कोई मांग है तो प्रशासन के पास जाएं. पुलिस हमारी मदद कर रही है, अगर नहीं कर रही होती तो मैं भी धरने में शामिल होता, मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं, उम्मीद है सरकार भी पूरा सहयोग करेगी.
अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की 15 फरवरी की देर रात हरियाणा के भिवाड़ी में कुछ लोगों ने उनकी ही बोलेरो जीप में जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इसमें एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा इस घटनाक्रम में शामिल आठ अन्य आरोपियों को चिन्हित कर नासिर और जुनैद की हत्या में शामिल होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपियों के फोटो और नाम राजस्थान पुलिस ने उजागर किये हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस की तीन टीमें हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: Body Donation: पति के निधन के बाद पत्नी ने दान किया शव, इस मेडिकल कॉलेज के छात्र करेंगे अध्ययन