Rajasthan News: भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के नासिर और जुनैद का अपहरण कर उन्हें उनकी बोलेरो गाड़ी में जलाकर मार डाला गया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुख्ता सबूत के आधार पर आठ आरोपियों के नाम और फोटो सार्वजनिक किए गए हैं. लेकिन अभी तक उनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


इन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने ठग मार्च को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं अब इन फरार आरोपियों पर भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है.


नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों के नाम क्या हैं


नासिर और जुनैद हत्याकांड में पुलिस ने जिन फरार आरोपियों के फोटो जारी किए ये थे उनमें अनिल निवासी नूहं हरियाणा, श्रीकांत निवासी नूहं हरियाणा, कालू निवासी कैथल हरियाणा, किशोर निवासी करनाल हरियाणा,मोनू निवासी भिवानी हरियाणा,विकास निवासी जींद हरियाणा,शशिकांत निवासी करनाल हरियाणा, गोगी  निवासी भिवानी हरियाणा शामिल हैं.ये सभी फरार हैं. इनकी तलाश के लिए भरतपुर पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं. लेकिन एक महीने से भी ज्यादा हो गया है और ये पुलिस की पकड़ से दूर हैं.  


भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने सभी आठ आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने कहा है कि इन आरोपियों का  सुराग देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. 


कब हुई थी नासिर-जुनैद की हत्या?


गौरतलब है की 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना में एक शिकायत दर्ज की गई थी. इसमें कहा गया था कि जुनैद और नासिर नाम के दो व्यक्ति का अपहरण हो गया है.इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.इसके अगले दिन 16 फरवरी को दोनों गुमशुदा की जली हुई गाड़ी और गाड़ी में दो कंकाल हरियाणा के भिवानी जिले में मिली थी. 


क्राइम ब्रांच और पुलिस ने टीम गठित कर जांच कर नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया था. उससे हुई पूछताछ के बाद कॉल डाटा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. गिरफ्तार रिंकू सैनी ने कई लोगों के नाम भी बताए. ये लोग इस घटना में शामिल थे. फरार लोगों की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है. इसमें हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो मार्च को घाटमीका गांव पहुंचकर मृतक नासिर और जुनैद के परिजनों से मुलाकात की थी. इस बीच मृतकों के परिजनों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार की मांग को लेकर अपने गांव में धरना शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: वीरांगना मधुबाला की निगरानी में 24 घंटे साथ रहते हैं पुलिसकर्मी, राशन खत्म हुआ तो पूर्व विधायक ने पहुंचाया!