Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद केंद्र में एनडीए सरकार का गठन भी हो गया है लेकिन बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर अभी भी चर्चा जारी है. राजस्थान में भी इस बार बीजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. इस बीच नागौर लोकसभा सीट से चुनाव हारने वाली बीजेपी नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने कहा है कि सभी मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे.
राजस्थान बीजेपी की नेता ज्योति मिर्धा ने कहा, ''राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में सभी ने सकारात्मक तरीके से अपनी बात रखी, जहां-जहां कमियां थीं, वो भी बताई गईं''.
नागौर सीट को लेकर ज्योति मिर्धा ने क्या कहा?
राजस्थान में बीजेपी की उपाध्यक्ष ने आगे कहा, ''नागौर सीट पर बीजेपी दुर्भाग्य से बहुत कम अंतर से नहीं जीत पाई, हमारी जो भी कमियां हैं हम उन्हें दूर करेंगे. हमारी पूरी कोशिश ये रहेगी कि हम मिलकर संगठन को मजबूत करे सकें. सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सकें. अब नागौर में विधानसभा का उपचुनाव होगा, हमारा प्रयास रहेगा कि ये सीट बीजेपी के खाते में जाए. इसे लेकर भी चर्चा की गई.''
इससे पहले बीजेपी को कम सीटें आने के सवाल पर ज्योति मिर्धा ने कहा था कि लोगों के बीच भ्रम फैलाया गया था कि 400 से पार जब सीटें आएंगी तो आरक्षण पर गाज गिरेगी. कांग्रेस या इंडिया गठबंधन के नेता गलत प्रचार करके सीटें जीतने में कामयाब रहे. बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव नागौर सीट से RLP के हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराया है. वहीं, हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खींवसर सीट खाली हो गई है, जहां उपचुनाव होंगे.
लोकसभा चुनाव में पार्टियों का प्रदर्शन
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में यहां बीजेपी को सीटों का नुकसान उठाना पड़ा. बीजेपी के खाते में 14 सीटें आई तो वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. वहीं, एक सीट नागौर लोकसभा इंडिया गठबंधन की सहयोगी आरएलपी के खाते में गई. पिछले चुनाव में एनडीए ने राज्य में क्लीन स्वीप किया था.
ये भी पढ़ें:
किरोड़ी लाल मीणा देंगे इस्तीफा? लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद इस बात से मिले संकेत