Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी ने शनिवार को रैली के दौरान कई मुद्दों को लेकर विरोधियों पर जमकर बरसे. इस बीच राजस्थान बीजेपी की उपाध्यक्ष और नागौर लोकसभा सीट से पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की मुस्लिम महिलाओं को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. ज्योति मिर्धा ने दावा किया कि आज मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ हैं.
राजस्थान बीजेपी उपाध्यक्ष और नागौर सीट से उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने कहा, ''ट्रिपल तलाक पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है तो उसका बहुत बड़ा प्रभाव मुस्लिम महिलाओ पर पड़ा है और मुस्लिम महिलायें आज हमारे साथ है.''
'कांग्रेस की गारंटियों पर देश को भरोसा नहीं'
बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर भी हमला बोला. ज्योति मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों पर आज देश को भरोसा नहीं है. कांग्रेस की सरकार देशभर में दूर दूर तक नहीं आने वाली है. कांग्रेस कमजोर हो गयी है. आज हमारे अंदर और सभी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है हम देशभर में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहे हैं.
अजमेर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (6 अप्रैल) को राजस्थान के अजमेर में रैली के मंच से विरोधियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के वक्त मुस्लिम लीग में थी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया था. लेकिन साल 2014 के बाद से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई है.
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति-पीएम
इससे पहले राजस्थान के चूरू में रैली के दौरान पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए किए गए कामों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई. पीएम ने कहा कि सिर्फ मुस्लिम बहनों को ही नहीं उनके पूरे परिवार को इस परेशानी से छुटकारा मिला. अब मुस्लिम बहनों के पिता को इस बात की चिंता नहीं रहेगी कि कोई 2-3 बच्चे पैदा करके तीन तलाक बोल देगा.
ये भी पढ़ें:
बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच फंसा पेंच, गठबंधन की राह में ये हैं रोड़े