Watch: 'संविधान में अगर बदलाव करना होता है तो...', BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के बयान से बवाल
Rajasthan Lok Sabha Election: ज्योति मिर्धा के इस बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मिर्धा के इस बयान को शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है.
![Watch: 'संविधान में अगर बदलाव करना होता है तो...', BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के बयान से बवाल Jyoti Mirdha statement on changing in Constitution Congress targets BJP Nagaur Lok Sabha Election Watch: 'संविधान में अगर बदलाव करना होता है तो...', BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के बयान से बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/0737c20b4311e3e26c094bc63b14abce1712040002752304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में से पहले लगातार विपक्ष ये दावा कर रहा है कि अगर इस बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है. विपक्ष के इन दावों के बीच राजस्थान के नागौर से बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के एक बयान से बवाल मच गया है, जिसमें वह संविधान में बदलाव की बात करती नजर आ रही हैं. वहीं मिर्धा के इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ज्योति मिर्धा के इस बयान को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा वोट नहीं माँग रहीं हैं. संविधान को बदलने के मंसूबे बता रही हैं."
BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा वोट नहीं माँग रहीं हैं
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 2, 2024
संविधान को बदलने के मंसूबे बता रही हैं
सुनिए 👇 pic.twitter.com/7UMQZBf9aZ
वहीं सोशल मीडिया पर ज्योति मिर्धा के बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मिर्धा कहती नजर आ रही हैं, "देश के हित में कई कठोर निर्णय लेने होते हैं. उनके लिए हमें कई संवैधानिक बदलाव करने पड़ते हैं. इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास होना चाहिए. लोकसभा में बीजेपी की प्रचंड बहुमत है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार तीसरी बार लोकसभा में एनडीए की प्रचंड बहुमत लानी है."
बता दें कि राजस्थान में पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति मिर्धा कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गईं थी. वहीं इसके बाद अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नागौर से उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नागौर सीट पर मिर्धा का मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से होगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)