Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में से पहले लगातार विपक्ष ये दावा कर रहा है कि अगर इस बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है. विपक्ष के इन दावों के बीच राजस्थान के नागौर से बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के एक बयान से बवाल मच गया है, जिसमें वह संविधान में बदलाव की बात करती नजर आ रही हैं. वहीं मिर्धा के इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है.


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ज्योति मिर्धा के इस बयान को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा वोट नहीं माँग रहीं हैं. संविधान को बदलने के मंसूबे बता रही हैं."


 






वहीं सोशल मीडिया पर ज्योति मिर्धा के बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मिर्धा कहती नजर आ रही हैं, "देश के हित में कई कठोर निर्णय लेने होते हैं. उनके लिए हमें कई संवैधानिक बदलाव करने पड़ते हैं. इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास होना चाहिए. लोकसभा में बीजेपी की प्रचंड बहुमत है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार तीसरी बार लोकसभा में एनडीए की प्रचंड बहुमत लानी है." 


बता दें कि राजस्थान में पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति मिर्धा कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गईं थी. वहीं इसके बाद अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नागौर से उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नागौर सीट पर मिर्धा का मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से होगा.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: क्या बांसवाड़ा में होगा कांग्रेस-BAP का गठबंधन? अटकलों के बीच आदिवासी पार्टी ने खुलकर रखी बात