Ashok Gehlot Attacks Jyotiraditya Scindia: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच ठन गई है. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बीच ट्विटर वॉर जारी है. जयराम रमेश ने सिंधिया परिवार पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है, तो केंद्रीय मंत्री ने उन्हें इतिहास पढ़ने की नसीहत दे दी. 


इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी निम्नस्तरीय भाषा बोलने लगेंगे, ये किसी ने सोचा नहीं था. 






'कांग्रेस से गए इन दो नेताओं को दिया गया टास्क'
अशोक गहलोत ने BJP पर जुबानी हमला तेज करते हुए कहा कि पार्टी के नेता थक चुके हैं, क्योंकि राहुल गांधी इतने हमलों के बावजूद जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटे हैं. इसलिए कांग्रेस से गए इन नेताओं को टास्क दिया गया है. ये सब जिंदगीभर जिस विचारधारा से लड़ने की कसमें खाते थे, आज BJP नेताओं के इशारे पर उसी फासीवादी विचारधारा के साथ खड़े हो गए हैं.



MP के सीएम शिवराज का वीडियो शेयर कर सिंधिया पर निशाना
गौरतलब है कि गुरुवार को ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसे जयराम रमेश ने रीट्वीट किया. जयराम रमेश ने कैप्शन में लिखा, 'मामा जी गलती से सच बोल गए.' इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कहते दिख रहे हैं, 'सिंधिया परिवार की गद्दारी के कारण 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सफल नहीं हुआ.''


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: चुनाव से पहले फिर बढ़ी CM अशोक गहलोत की टेंशन, इस बार कैसे निकालेंगे हल?