Bharatpur: नेताओं की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ, कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
भरतपुर जिले में सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों के लिए कच्चा परकोटा संघर्ष समिति द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. संघर्ष समिति ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात कर राजस्थान सरकार की शिकायत करेंगे.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों और राजनेता के सद्बुद्धि के लिए कच्चा परकोटा संघर्ष समिति द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया. सद्बुद्धि यज्ञ में सभी धर्मों के लोगों ने पहुंच कर अपने धर्म के अनुसार नगर निगम के अधिकारीयों और राजनेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की. भरतपुर शहर में चारों तरफ कच्चा परकोटा बना हुआ है जो कभी रियासत काल में भरतपुर की सुरक्षा के लिए बनाया गया था.
दरअसल, 1947 में देश के आजाद होने के साथ ही राजाओं के राज चले गए. धीरे-धीरे कच्चा परकोटा पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया और वहां पक्के मकान भी बना लिए गए. अब कच्चा परकोटा पर लगभग 2,000 परिवार अपना कच्चा-पक्का मकान बना कर रह रहे हैं और उनकी मांग है कि हमको जमीन का मालिकाना हक दिया जाए. कच्चा परकोटा पर रहने वाले लगभग 2,000 परिवार काफी लंबे समय से पट्टे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कच्चा परकोटा पर रहने वाले लोगों को पट्टे नहीं मिले हैं. सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया, लेकिन फिर भी इन लोगों को पट्टे नहीं मिले है.
क्या कहना है कच्चा परकोटा संघर्ष समिति का?
सोमवार को कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए गांधी पार्क में यज्ञ किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही कच्चा परकोटा के निवासियों को नगर निगम पट्टे जारी नहीं करती हैं, तो 9 दिसंबर को नगर निगम पर सांकेतिक धरना दिया जायेगा. उसके बाद भी नगर निगम कोई प्रभावी कार्यवाई नहीं करती है तो पटा परिक्रमा देकर इनसे पट्टे देने की गुहार लगाई जाएगी. अगर फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है तो भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया जाएगा, कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों की नहीं सुन रही है.