Jodhpur News: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से मौतें भी कई जिलों में हो चुकी हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण की चपेट में आम आदमी के साथ-साथ अब नेता, मंत्री भी आ रहे हैं और संक्रमित होने की सूचना ट्विटर के जरिए दी जा रही है.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज अपने टि्वटर हैंडल पर खुद के संक्रमित होने की सूचना सार्वजनिक की. साथ ही कहा कि मुझे कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए. कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मैंने अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है साथ ही डॉक्टरों से मिली सलाह के अनुसार उपचार ले रहा हूं. मुझसे जो लोग मिले हैं वह भी अपने आप को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं जिससे कि यह संक्रमण ज्यादा नहीं फैले.
बता दें कि इसी प्रकार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता अजय माकन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र वैभव गहलोत भी कोविड संक्रमित हो गए हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. एहतियात के तौर पर स्वस्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस और नगर निगम की टीमें लगातार सक्रिय हैं. मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और जो नहीं लगा रहे हैं उनके साथ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :