Jaipur News: बीजेपी से निलंबित विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर आईएएस अधिकारी रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कैलाश मेघवाल ने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में तथ्य छुपाकर झूठा शपथ पत्र दाखिल किया था. कैलाश मेघवाल ने दावा किया कि अर्जुन राम मेघवाल के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शपथ पत्र में इन तथ्यों को छुपाया.


कैलाश मेघवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे समर्थकों को राजस्थान में चुन-चुन कर टारगेट किया जा रहा है. वो खुद भी इसका शिकार हुए हैं. बता दें कि राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई गुट हावी है. अर्जुन राम मेघवाल उनके निर्वाचन क्षेत्र शाहपुरा में उनकी जड़ें खोद रहे हैं.


बता दें कि इसके अलावा कैलाश मेघवाल ने आरोप लगाया कि अर्जुन मेघवाल ने चूरू कलेक्टर रहते हुए कई घोटाले में करोड़ों रुपये की घूसखोरी की है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कैलाश मेघवाल ने कहा, "केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर मैंने 27 अगस्त को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. मैं इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जांच और उनको मंत्रिमंडल से हटाने के लिए चिट्ठी लिखूंगा."


कैलाश मेघवाल पार्टी से निलंबित- ओंकार सिंह


बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. वहीं इस मामले पर पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह का कहना है कि कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. ये फैसला प्रदेश के अध्यक्ष सीपी जोशी ने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल लगातार अपनी पार्टी और नेताओं को सार्वजानिक रूप से बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान में जलजीवन मिशन में घोटाले को लेकर ED की छापेमारी, कई अधिकारियों के ठिकानों पर रेड