Kota News: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की ओर से कलाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर दिए गए विवादित बयान का विरोध अब राजस्थान भी पहुंच गया है.सोमवार को कोटा में कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया.धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला.बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर पर सौंपकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कार्रवाई की मांग की है.


सहस्त्रबाहु अर्जुन के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं
कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता का कहना था कि समाज के लोगों ने कुल देवता राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवादित बयान से समाज में रोष है.कोटा के कलाल समाज ने अभी तो केवल सांकेतिक प्रदर्शन किया है,आगे यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो योजनाबद्ध तरह से आंदोलन किया जाएगा.


साफ-साफ माफी मांगें धीरेंद्र शास्त्री
पारेता ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री तुरंत माफी मांगें.उन्होंने कहा कि एक वीडियो में उन्होंने इस पर खेद प्रकट किया है,लेकिन अपने बयान पर शास्त्रों का हवाला दिया है.जबकि शास्त्र में इस तरह का कोई वर्णन नहीं है.उन्हें साफ तौर पर माफी मांगनी चाहिए नहीं तो कलाल समाज आगे आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री माफी नहीं मांगते हैं तो समाज पूरे देश में इस तरह के आंदोलन उनके खिलाफ करेगा.प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कोटा  के कलेक्टर को सौंपा. इसमें प्रशासन से शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही समाज ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें


Railway News: उधना से बरौनी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, मध्य प्रदेश के इन आठ स्टेशनों में होगा हाल्ट