Kangana Ranaut News: कंगना-सुप्रिया विवाद के बीच निर्मल चौधरी का एक्ट्रेस पर निशाना, '2014 में आजादी दिलाने वाले...'
Kangana Ranaut Comment Row: निर्मल चौधरी ने कंगना रनौत का वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा. साथ ही एक्ट्रेस के पुराने बयान को लेकर भी आड़े हाथों लिया.
Nirmal Choudhary on Kangana Ranaut: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं इसके बीच अब राजस्थान छांत्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने भी कंगना रनौत पर तंज कसा है.
दरअसल, निर्मल चौधरी ने कंगना रनौत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि हम नहीं मानते कि हम अपने नाम से या अपने काम से चुनाव जीतेंगे. वहीं चौधरी ने इसको लेकर कंगना पर तंज कसा है.
कंगना रनौत जी का कहना है कि “हम नहीं मानते कि हम अपने नाम से या काम से चुनाव जीतेंगे”
— Nirmal Choudhary (@NirmlChoudhary) March 25, 2024
2014 के बाद देश आज़ाद हुआ बताने वाली @KanganaTeam जी क्योंकि आपकी पार्टी ने कोई काम ही नहीं किया है और देश में बेरोजगारी, गरीबी, किसान-जवान आपके और आपकी पार्टी के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है।… pic.twitter.com/JmlrX6s96o
उन्होंने एक्ट्रेस का पुराना बयान याद दिलाते हुए लिखा, "2014 के बाद देश को आजादी दिलाने वाली कंगना रनौत, आपकी पार्टी ने कोई काम ही नहीं किया और देश में बेरोजगारी, गरीबी, किसान-जवान आपके और आपकी पार्टी के लिए कोई मुद्दा ही नहीं हैं."
वहीं, उधर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर एक्ट्रेस कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है. सुप्रिया श्रीनेत और एच.एस. अहीर ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी. ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है.
रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है. आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें. महिलाओं का सम्मान करें.
ये भी पढ़ें