कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी को राजस्थान हाई कोर्ट से जमानत, मोहम्मद जावेद पर क्या है आरोप?
Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुरुवार को उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के आरोपियों में शामिल मोहम्मद जावेद को जमानत दे दी.

Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान में साल 2022 की बहुचर्चित उदयपुर हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुरुवार को उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के आरोपियों में शामिल आरोपी को जमानत दे दी.
राजस्थान हाई कोर्ट ने मोहम्मद जावेद को आज कुल तीन लाख रुपये के मुचकले पर जमानत दी है. मोहम्मद जावेद पर इस मामले में रेकी करने का आरोप है.
Rajasthan | Kanhaiya Lal murder case: The division bench of the High Court grants bail to accused Mohammad Javed on a bail bond of Rs 2 lakh and surety of Rs 1 lakh each. Mohammad Javed is accused of doing recce in this case.
— ANI (@ANI) September 5, 2024
जानें क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 28 जून, 2022 में उदयपुर में पेशे से दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने के आरोप में कर दी गई थी. उस दिन शाम के वक्त दुकान पहुंचे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज ने धारदार हथियार से गला रेतकर कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी. इसे लेकर हड़कंप मच गया था और यह हत्याकांड राष्ट्रीय स्तर पर सुखिर्यों में छा गया.
पुलिस ने मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. इस हत्याकांड को लेकर सियासत शुरू हो गई. उस वक्त राज्य में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. यह मुद्दा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी सुर्खियों में छाया रहा.
राजस्थान हाई कोर्ट ने मामले में गुरुवार को रेकी के आरोपी मोहम्मद जावेद को जमानत दी है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित, 16 टीचर्स का हुआ था चयन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

