Kanhaiya Lal Murder Case: आज उदयपुर जाएंगे सीएम गहलोत, डीजीपी भी रहेंगे साथ, NIA कर रही पाक एंगल की जांच
Kanhaiya Lal की हत्या से Udaipur में भारी गुस्सा है. कन्हैया का अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन इस जघन्य हत्या को लोग भूल नहीं पा रहे हैं. हर कोई हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहा है.
![Kanhaiya Lal Murder Case: आज उदयपुर जाएंगे सीएम गहलोत, डीजीपी भी रहेंगे साथ, NIA कर रही पाक एंगल की जांच Kanhaiya Lal Murder Case CM ashok Gehlot will go Udaipur NIA is investigating Pakistan angle Kanhaiya Lal Murder Case: आज उदयपुर जाएंगे सीएम गहलोत, डीजीपी भी रहेंगे साथ, NIA कर रही पाक एंगल की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/a12561e918c26fa1dc6c5594d2f9142e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanhaiya Lal Murder: कन्हैया लाल की हत्या के बाद तनाव और गुस्से के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खुद उदयपुर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ गृहराज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत और राज्य के डीजीपी भी उदयपुर जाएंगे. इससे पहले कल अशोक गहलोत ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई और सभी दलों से शांति बनाए रखने की अपील की.
पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
राजस्थान सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देगी. कन्हैया के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उदयपुर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. राजस्थान में धारा पहले से ही लगा दी गई है. वहीं एक सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा- "उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है. अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है. राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी. हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए."
सीएम ने कहा- "तनावपूर्ण माहौल में दलों को राजनैतिक विचारधारा को छोड़कर समाज में शांति एवं भाईचारा कायम रखने के प्रयास कराने चाहिए. बैठक में सभी ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की."
पाकिस्तान एंगल की जांच कर रही एनआईए
उदयपुर हत्याकांड में एनआईए के जांच अधिकारी दर्जी की हत्या करने वाले एक शख्स और पाकिस्तान के एक इस्लामी संगठन के बीच संभावित तार जुड़े होने की संभावना का पता लगा रहे हैं. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम एल लाठर ने कहा गौस मोहम्मद के पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत-ए- इस्लामी से तार जुड़े होने की बात पता चली है और उसने 2014 में कराची का दौरा किया था. जब लाठर से पूछा गया कि क्या दूसरे आरोपी के भी इस्लामिक संगठन से तार जुड़े हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि इस संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें:
Udaipur Murder Case: सीएम गहलोत ने की सर्वदलीय बैठक, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)