Dausa News Today: मशहूर सिंगर और 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' फेम कन्हैया मित्तल रविवार (8 सिंतबर) को राजस्थान के दौसा जिले में पहुंचे. इस मौके पर वह दौसा स्थिति मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में गए. कन्हैया मित्तल के एक बयान ने सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. 


दरअसल, कन्हैया मित्तल ने कहा कि 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गीत उन्होंने सनातनियों के लिए गाया है ना कि किसी पार्टी विशेष के लिए. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर बनाते तो भी मैं उनके लिए गीत गाता. दौसा में कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस से जुड़ने की इच्छा जताई है.


लोकसभा चुनाव में बटोरी सुर्खियां
बीते लोकसभा चुनाव में कन्हैया मित्तल का गीत 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसा माना जाता है कि लोकसभा चुनाव में इस गीत का वोटर्स पर काफी प्रभाव पड़ा और बीजेपी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन में बहुमत हासिल किया. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने.


कन्हैया मित्तल के बयान से साफ है, उनका बीजेपी से मोह भंग हो गया है. उन्होंने अब कांग्रेस में जाने की इच्छा जताई है. इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. कन्हैया मित्तल ने हरियाणा से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.


फेमस गीत पर कन्हैया मित्तल ने क्या कहा?
कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस खिलाड़ियों के बाद कलाकारों को भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में मौका दे सकती है. फिलहाल कन्हैया मित्तल लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं. उन्होंने 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गीत को लेकर भी सफाई दी है. 


कन्हैया मित्तल के मुताबिक, उन्होंने यह गीत सनातनियों के लिए गाया था, किसी पार्टी विशेष के लिए नहीं गाया था. गायक कन्हैया मित्तल ने कहा कि अगर राम मंदिर को मनमोहन सिंह बनाते तो यह गाना मैं उनके लिए गाता. उन्होंने कहा कि मेरे गीत किसी पार्टी विशेष से न जोड़ा जाए.


कन्हैया मित्तल ने जताई ये इच्छा 
सियासत में एंट्री को लेकर कन्हैया मित्तल ने कहा, "सभी के पास एक दिल होता है और वह कहीं न कहीं जुड़ना चाहता है. मेरा मन है इसलिए मैंने कांग्रेस से जुड़ने की इच्छा जताई है." उन्होंने कहा, "कांग्रेस से जुड़ने के बाद ही यह तय होगा कि चुनाव कहां से लड़ा जाए."


ये भी पढ़ें: क्या राजस्थान में समाप्त हो जाएंगे 7-8 नए जिले? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया यह ऐलान