Kanhaiyalal Murder Case: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) को एक वर्ष पूरा हो गया है. सभी लोग इस मामले में सजा की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में भी कन्हैयालाल हत्याकांड गूंज रहा है.इसके दो उदाहरण सामने आ चुके हैं. पहला तो यह कि 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का उदयपुर दौरा है. इस दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज उठने की संभावना है.बीजेपी (BJP)पदाधिकारी भी इसके संकेत दे चुके हैं.दूसरा यह कि अमित शाह के दौरे से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में बड़ी मांग रख दी है.अब शाह के दौरे से पहले यह मांग रखना सियासी चर्चाएं तेज कर रही है.जानते है क्या कहा सीएम गहलोत ने.


सीएम ने मांगी आरोपियों के सिए सजा 


मुख्यमंत्री अशोके गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह से कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ओपन एंड शट प्रकृति का केस है. इसमें घटनाक्रम के स्पष्ट सबूत मौजूद हैं.ऐसे केस में भी एक साल तक दोषियों को सजा ना मिलना दुखद है. राज्य सरकार द्वारा कई दुष्कर्म और हत्या के मामलों में फास्ट ट्रायल कर आरोपियों को एक महीने के अंदर कोर्ट से फांसी की सजा दिलवाई है, पर इस मामले अभी तक दोषियों को सजा नहीं हुई है.


क्या कहा है सीएम अशोक गहलोत ने


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस जघन्य घटनाक्रम के बाद राजस्थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाए रखा.उसी रात राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया था. उसे इस घटनाक्रम के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश का इनपुट मिला होगा.राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इन अपराधियों से प्रारंभिक पूछताछ कर ली थी. राज्य सरकार की एजेंसियों ने NIA को पूर्ण सहयोग किया है. NIA देश की प्रीमियर संस्था है.गृहमंत्री अमित शाह को NIA को जल्द से जल्द सजा दिलवाने हेतु निर्देशित करना चाहिए.ऐसे मामले में कानून के दायरे में जल्द से जल्द सख्त सजा जनता में न्याय के प्रति भरोसा बढ़ाएगी. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan IAS News: 16 RAS अधिकारी बने आईएएस, केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन