Karanpur Assembly Results: करणपुर के नतीजे के बाद बदला राजस्थान का समीकरण, कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर इतनी हुई
Karanpur Assembly Results: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं थीं. वहीं अब करणपुर सीट का रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या 70 हो गई है.
Karanpur Assembly Results: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी द्वारा मंत्री बनाए गए उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार से भी ज्यादा वोटों से मात दी है. इस जीत के बाद कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है. वहीं कांग्रेस की इस जीत के बाद प्रदेश का सियासी समीकरण भी बदल गया है.
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 69 विधायकों ने जीत हासिल की थी. वहीं अब जब करणपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है तो कांग्रेस विधायकों की संख्या 70 हो गई है. करणपुर में जीत के बाद राजस्थान का सियासी समीकरण बदल गया है.
बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ. इसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया. इसमें बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं थीं. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
वहीं जीत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रुपिन्दर सिंह ने कहा, "मैं करणपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में, सरकार का इतना दबाव होते हुए भी कई केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार के लिए आने के बावजूद सबको नकारते हुए लोकतंत्र की जीत करवाई है." उन्होंने कहा कि वह इलाके की जनता को निराश नहीं करेंगे.
बता दें कि करणपुर विधानसभा के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की साख दांव पर लगी थी. बीजेपी ने अपने प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी मंत्री बना दिया था. वहीं कांग्रेस ने इसकी आलोचना की. पूर्व मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ने कहा कि ये लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. आप एक प्रत्याशी को कैसे मंत्री बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें