Karanpur Election: करणपुर सीट पर कांग्रेस ने झोंकी ताकत, गहलोत बोले- जिताकर गुरमीत सिंह कुन्नर को दें श्रद्धांजलि
Karanpur Seat Election 2023: श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते वहां विधानसभा चुनाव नहीं हो सके थे. वहीं अब इस सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग होगी.
Karanpur Assembly Seat Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भले ही हार का सामना करना पड़े लेकिन अब श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है. आज यहां कांग्रेस प्रत्याशी और गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने प्रचार किया.
इसके साथ ही अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पांच जनवरी को हाथ का निशान. याद से क्षेत्रवासी करें मतदान. पूर्व सीएम गहलोत ने आगे लिखा, "करणपुर के लोगों ने गुरमीत सिंह कुन्नर को सदैव अपना प्यार व आशीर्वाद देकर क्षेत्र के विकास की पटकथा लिखी. इसी प्रकार मुझे विश्वास है कि आप सभी क्षेत्रवासी उनके सुपुत्र व कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर को भी विजयी बनाकर अपने वोट से गुरमीत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. आज रूपेंदर सिंह कुन्नर के नामांकन में उमड़ा ये जन सैलाब क्षेत्र में कांग्रेस की विजय का उद्घोष है."
5 जनवरी को हाथ का निशान
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 19, 2023
याद से क्षेत्रवासी करें मतदान
करणपुर के लोगों ने स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर जी को सदैव अपना प्यार व आशीर्वाद देकर क्षेत्र के विकास की पटकथा लिखी। इसी प्रकार मुझे विश्वास है कि आप सभी क्षेत्रवासी उनके सुपुत्र व कांग्रेस प्रत्याशी श्री रूपेंदर सिंह कुन्नर को… pic.twitter.com/YKFWqCtWCp
वहीं गंगानगर की इस करणपुर सीट पर रूपेंद्र सिंह कुन्नर के सामने बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी चुनावी मैदान में होंगे. साथ ही यहां से आम आदमी पार्टी ने पिरथीपाल सिंह संधू को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा करणपुर सीट से कुल 12 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. बता दें कि इस बार राजस्थान विधानसभा में बीजेपी को बंपर जीत मिली, जबकि कांग्रेस महज 69 सीटें ही हासिल कर पाई.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को दी ये बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में दिखेंगे