Karanpur Assembly Seat Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले को जोरों शोरों से उठाया. स्थानीय नेताओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार को इस मुद्दे को लेकर जमकर घेरा. वहीं अब सरकार बनने के बाद बीजेपी पेपर लीक के दोषियों को सजा दिलाने का दावा कर रही है. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर होने वाले चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात को दोहराया.


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर में कहा, "राजस्थान में 19 परीक्षाएं हुईं और 17 पेपर लीक हुए. युवाओं के साथ जो कुठाराघात हुआ है उनके साथ हुए कुठाराघात को सहन नहीं किया जाएगा. पेपर लीक के जो भी दोषी हैं उन सभी को बीजेपी की सरकार सजा दिलाना का काम करेगी."


 






बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर पांच जनवरी को वोटिंग होनी है. दरअसल, इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था. चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया था. अब चुनाव में कांग्रेस ने यहां से गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदर कुन्नर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अपना उम्मीदवार बनाया है हालांकि सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है.


5 जनवरी को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था. वहीं अब श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर पांच जनवरी को वोटिंग होगी और आठ जनवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी सुगबुगाहट तेज, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार