Karanpur Assembly Seat Election: श्रीकरणपुर पर सीट पर चुनाव को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का पोस्ट, जानें क्या कहा?
Rajasthan Chunav: करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बता दें चुनाव से ठीक पहले 15 जनवरी को गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था.
Karanpur Assembly Seat Election 2024: करणपुर में आज विधानसभा चुनाव है. श्रीकरणपुर में शुक्रवार सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई. यहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 11 बजे तक श्रीकरणपुर में 24.41 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं. शुक्रवार को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे (Vasundhara Raje) ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को वोट कर जीताने की अपील की.
पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे ने कहा "आज श्रीकरणपुर में विधानसभा चुनाव है. अतः मेरी समस्त मतदाताओं से अपील है कि बीजेपी सरकार के नेतृत्व में श्रीकरणपुर के सर्वांगीण विकास के लिए आप कमल के फूल वाले चिन्ह का बटन दबाकर बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाएं. आपका प्रत्येक वोट बीजेपी को मजबूती प्रदान करेगा." दरअसल, 25 नवंबर को राज्य में जब चुनाव हुए तो 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. करणपुर सीट पर वोटिंग नहीं कराई गई थी.
आज श्रीकरणपुर में विधानसभा चुनाव है। अतः मेरी समस्त मतदाताओं से अपील है कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में करणपुर के सर्वांगीण विकास के लिए आप कमल के फूल वाले चिन्ह का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं।
आपका प्रत्येक वोट भाजपा को मजबूती प्रदान करेगा।#Karanpur #Rajasthan pic.twitter.com/rc28jOSJIT
">
श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,40,826 मतदाता
इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बता दें चुनाव से ठीक पहले 15 जनवरी को कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बिमारी के चलते दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. अब इस सीट पर हो रहे चुनाव में कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपिंदर सिंह को टिकट दिया है. वहीं उनके सामने सत्ताधारी बीजेपी ने सुरेंद्र पाल को मैदान में उतारा है. श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,40,826 मतदाता हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान में 199 सीटों के 25 नवंबर को मतदान कराया गया था. प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए गए थे. इस चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आए थे. बीजेपी ने राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 115 सीटें जीती. वहीं कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कोटा में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले, 2023 में 7% बढ़ा क्राइम, दर्ज हुए 5,750 मुकदमें