Karauli Rain: राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले में रुक-रुक कर बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) हो रही है. रविवार को दो घंटे तेज बरसात से भकुला नाले में पानी का तेज बहाव आ गया. नाले में तेज बहाव आने से उसमें तीन बच्चों सहित 6 लोग फंस गए. पानी के तेज बहाव में एक पेड़ भी बहकर आ गया उस पेड़ को पकड़ कर ही फंसे हुए लोगों ने अपनी जान बचाई. फंसे हुए लोगों की चीख पुकार सुनकर एक चरवाहे ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी लेकिन बरसात अधिक होने से रास्ते बंद हो गए और पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.
बताया गया है कि करौली जिले के टोडा गांव निवासी रामदयाल मीणा (65), धर्म सिंह (38), चूनाराम (28), गोलो (8), धीरज कुमारी (16) और 13 वर्षीय संगीता कुमारी ने चारा लेने के लिए सुबह लगभग 10 बजे भकुला नाला पार किया था. उस समय भकुला नाले में पानी नहीं था. बरसात आने के बाद भकुला नाले में थोड़ा- थोड़ा पानी बह रहा था और सभी नाले को पार करने के लिए नाले में उतर गए, जैसे ही सभी नाले के बीच में पहुंचे अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. नाले में सभी फंस गए.
पेड़ बहकर न आता तो डूब जाते पीड़ित
पानी के तेज बहाव में एक पेड़ बह कर आ गया जिसे पकड़कर सभी ने अपनी जान बचाई. जब पानी के तेज बहाव में लोगों ने अपनी जान मुसीबत में देखी तो बचाव के लिए चीख पुकार करने लगे. इनकी चीख पुकार सुनकर एक चरवाहे ने ग्रामीणों को सूचना दी जिसपर ग्रामीण जेसीबी लेकर नाले पर पहुंचे लेकिन नाले की गहराई ज्यादा होने से जेसीबी वहां तक नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने फिर रस्सी डाल कर सभी को बचा लिया. भकुला नाले के तेज बहाव में फंसे लोगों का कहना है कि आज मौत को करीब से देखा है. अगर पानी के तेज बहाव में पेड़ बह कर नहीं आता तो हमारी जान नहीं बचती. पेड़ बहकर आ गया जिसे पकड़ कर हमने अपनी जान बचा ली.
ये भी पढ़ें-