सफारी, कैला देवी मंदिर और चंबल के डकैतों के लिए विख्यात है करौली-धौलपुर लोकसभा सीट, जानें इतिहास
Lok Sabha Elction 2024: वर्ष 2009 में कांग्रेस के खिलाड़ी लाल बैरवा ने जीत दर्ज की थी, उसके बाद वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मनोज राजोरिया ने जीत हासिल की थी.
Karauli Dholpur Lok Sabha Elction 2024: चंबल सफारी, कैला देवी मंदिर और चम्बल के डकैतों के लिए विख्यात है करौली - धौलपुर लोकसभा सीट देश में लोकसभा के चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट पर प्रथम चरण का मतदान होगा. प्रथम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है.
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित हो गए है. राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर भी प्रथम चरण में मतदान होगा. 2008 में परिसीमन के बाद, करौली-धौलपुर सीट का गठन दो जिलों की आठ विधानसभा क्षेत्रों जिसमे धौलपुर जिले की चार धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा विधानसभा और करौली जिले की चार करौली, हिंडौन, सपोटरा, टोडाभीम विधानसभा के साथ किया गया था.
मतदाताओं के समीकरण
वर्ष 2009 में कांग्रेस के खिलाड़ी लाल बैरवा ने जीत दर्ज की थी उसके बाद वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मनोज राजोरिया ने जीत दर्ज की थी. 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के 17 लाख 96 हजार 103 मतदाता अपने वोट से सांसद को चुनेंगे. करौली - धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 लाख 66 हजार 555 पुरुष मतदाता है और 8 लाख 29 हजार 548 महिला मतदाता है. इस बार 59,172 नए मतदाता जुड़े है जो लोकसभा का वोट डालने के लिए तैयार हैं.
2 बार लगातार सांसद अब बीजेपी ने काटा टिकट
इस क्षेत्र में परंपरागत रूप से अनुसूचित जाति, कुशवाहा, गुर्जर, राजपूत, ब्राह्मण, मुस्लिम और कई ओबीसी समुदाय के मतदाता है. मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे, जो दो बार से लगातार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर सांसद रह चुके हैं लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया मनोज राजोरिया का टिकट काटकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए इंदु देवी जाटव को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री भजन लाल जाटव को इन्दु देवी जाटव के खिलाफ मैदान में उतारा है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के संजय कुमार जाटव को 10% वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती.
पानी, सड़क मुख्य मुद्दे करौली - धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में
करौली - धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के मुख्य मुद्दे जल संकट और सड़क कनेक्टिविटी रहे हैं लेकिन यहां के भाजपा सांसद मनोज राजोरिया लगातार 10 वर्ष सांसद रहने के बाद भी ऐसे मुद्दों को हल करने में विफल रहे. लोगों के लिए बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी नया चेहरा हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 56 वर्षीय भजन लाल जाटव भरतपुर जिले की वैर विधानसभा के मूल निवासी है और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
क्या कहना है कांग्रेस प्रत्याशी का
कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव का कहना है कि 10 वर्ष से लगातार बीजेपी के मनोज राजोरिया यहां से सांसद है, लेकिन उन्होंने कभी क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. आपराधिक गतिविधियों और रोज़गार की कमी मुख्य समस्याएं हैं. कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि हम क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं,
बीजेपी प्रत्याशी का दावा
बीजेपी प्रत्याशी इन्दु देवी जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं करौली - धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की रहने वाली हूं और क्षेत्र की जरूरतों को जानती हूं लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे जिले के मूल निवासी हैं और कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मंत्री रहते हुए कभी लोगों की समस्याएं नहीं देखीं. हमें नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना है. मुझे यकीन है कि करौली और धौलपुर की जनता तीसरी बार भी बीजेपी को अपना समर्थन देगी और अबकी बार 400 पर का नारा पूरा करेगी.
कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव विधानसभा चुनाव 2023 वैर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार बहादुर सिंह कोली से लगभग 6,972 वोटों से हार गए थे. चुनाव लड़ने के लिए कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं आने के बाद कांग्रेस ने भजनलाल जाटव को करौली - धौलपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतारा है.
कांग्रेस प्रत्याशी
भजनलाल जाटव
उम्र: 56
पार्टी: कांग्रेस
शिक्षा योग्यता: 12वीं उत्तीर्ण
चुनावी रिकॉर्ड: 2015 विधानसभा उपचुनाव और 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत कर विधायक बने लेकिन वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
बीजेपी प्रत्याशी
इंदु देवी जाटव
उम्र: 36
पार्टी: बीजेपी
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक
पद धारण: इन्दु देवी जाटव पंचायत समिति प्रधान रह चुकी हैं
चुनावी रिकॉर्ड: लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ रही हैं.
मुख्य कारक: उनके पंचायत समिति प्रधान के पांच साल के कार्यकाल में लोगों के लिए काम.
ये भी पढ़ें: In Pics: कोटा के सांगोद में न्हाण लोकोत्सव में दिखी लोक संस्कृति की झलक, हाथी पर निकले एक दिन के बादशाह