Leopard Died in Karauli: राजस्थान (Rajasthan) में करौली (Karauli) जिला के मुख्यालय के पास बिचपुरी (Bichpuri) के जंगल में मादा तेंदुआ (Female Leopard) का शव मिला है. वन विभाग की टीम को बिचपुरी के जंगल में फीमेल लेपर्ड के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है. करौली के उप वन संरक्षक सुरेश मिश्रा का कहना है कि मजदूरी करके लौट रही महिलाओं ने बताया था कि बिचपुरी के जंगल में एक तेंदुआ का शव पड़ा हुआ है. 

 

उन्होंने बताया कि तेंदुआ के शव की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मौके पर तेंदुआ का शव पड़ा हुआ था. तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग की टीम करौली के राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंची. शनिवार की सुबह पशु चिकित्सकों की टीम ने तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम किया, उसके बाद वन विभाग की टीम ने अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक तेंदुआ की उम्र 2 से 3 साल बताई जा रही है. तेंदुआ के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं.

 


 

676 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ कैलादेवी वन्यजीव अभ्यारण्य

 

आपको बता दें कि कैलादेवी वन्यजीव अभ्यारण्य करौली में स्थित है. यह राजस्थान और मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. कैलादेवी वन्यजीव अभ्यारण्य लगभग 676 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस अभ्यारण्य में चिंकारा, जंगली सूअर, सियार, बाघ, तेंदुआ, स्लॉथ भालू, हाइना, भेड़िये के अलावा सांभर भी देखने को मिलते हैं. अभ्यारण्य से जानवर करौली मुख्यालय के जंगलों में पहुंच जाते हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम जांच कर रही है कि तेंदुआ की मौत का क्या कारण है?