Rajasthan News: राजस्थान के करौली (Karauli) में मंगलवार सुबह सपोटरा (Sapotra) में नाली की खुदाई करते वक्त एक जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर (Lord Shiva Temple) ढह गया. घटना के वक्त मंदिर के अंदर पूजा कर रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए. अचानक हुई इस घटना से कोहराम मच गया. जानकारी ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. मलबे में दबी दो महिलाओं को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां एक महिला की मौत हो गई.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, करौली जिले के सपोटरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. मंगलवार सुबह क्षेत्र के नरौली मोड़ पर नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही थी. इस दौरान लापरवाही बड़ी घटना की वजह बन गई.
Rajasthan News: कोविशील्ड की 1.5 लाख डोज की खेप आई,कल से जयपुर में लगने लगेगा कोरोना का यह टीका
मलबे में अब भी लोगों के दबे होने का अंदेशा
जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर ढह गया. सुबह का समय होने से घटना के दौरान मंदिर के अंदर कई श्रद्धालु पूजा कर रहे थे. दीवार गिरते ही मौके पर चीख पुकार होने लगी. चारों तरफ कोहराम और अफरा-तफरी मच गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
इत्तला मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. सभी ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया. बड़ी मशक्कत के बाद दो महिलाओं को मलबे से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इनमें से एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर अभी बचाव कार्य जारी है. मलबे में अब भी लोगों के दबे होने का अंदेशा जताया जा रहा है. जिला कलेक्टर अंकित कुमार भी मौके पर मौजूद हैं.