एक्सप्लोरर
12 दिन इलाज के बाद हार गई जिंदगी की जंग, मूक बधिर बालिका के जलकर मरने के मामले में SIT टीम गठित
karauli News: करौली में एक मूक-बधिर बालिका जली हुई हालत में मिली और बाद में जयपुर के अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने वीडियो के जरिए बालिका से उसके आरोपियों की पहचान कराई.
![12 दिन इलाज के बाद हार गई जिंदगी की जंग, मूक बधिर बालिका के जलकर मरने के मामले में SIT टीम गठित karauli rape news SIT team formed in the case of burning to death of a deaf and mute girl ann 12 दिन इलाज के बाद हार गई जिंदगी की जंग, मूक बधिर बालिका के जलकर मरने के मामले में SIT टीम गठित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/fa7f34dd76df269464bb101f40b3e7c21716401093733694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश
Source : satpal singh
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी थाना क्षेत्र में 9 मई को एक मूक बधिर बालिका जली हुई अवस्था में मिली थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से बालिका को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. 11 दिन बालिका का इलाज जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में चला लेकिन 11 दिन के बाद बालिका जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मृत्यु हो गई. इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल की टीम ने मूक बधिर बालिका के बयान की वीडियोग्राफ़ी कर ली थी.
बताया गया है की नाबालिग के रिश्तेदारों के अनुसार मूक बधिर बालिका के साथ अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा बालिका को जिंदा जलाया गया था. रिश्तेदारों को जिन लोगों पर शक था उनके फोटो मूक बधिर बालिका को दिखाया गया था बालिका ने आरोपी की उंगली रख कर पहचान की थी. मूक बधिर बालिका को जब फोटो दिखाया गया था उसकी वीडियो ग्राफ़ी भी कराई गई थी.
पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसआईटी का गठन
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया है की 11 साल की बच्ची से जुड़ा हुआ मामला नई मंडी थाने का है. बालिका की मृत्यु भी हो गई है जलने के बाद आज में इस मामले में जानकारी और मौके को देखने के लिए आया था. सभी अधिकारियों के साथ बैठकर अब तक हुए अनुसंधान के सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है आगे अनुसंधान के लिए क्या कार्य योजना होनी चाहिए कौन से बिन्दु होने चाहिए इस पर चर्चा की गई है. साथ ही मौके को भी देखकर समझने की कोशिश की गई है.
बताया गया है की नाबालिग के रिश्तेदारों के अनुसार मूक बधिर बालिका के साथ अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा बालिका को जिंदा जलाया गया था. रिश्तेदारों को जिन लोगों पर शक था उनके फोटो मूक बधिर बालिका को दिखाया गया था बालिका ने आरोपी की उंगली रख कर पहचान की थी. मूक बधिर बालिका को जब फोटो दिखाया गया था उसकी वीडियो ग्राफ़ी भी कराई गई थी.
पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसआईटी का गठन
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया है की 11 साल की बच्ची से जुड़ा हुआ मामला नई मंडी थाने का है. बालिका की मृत्यु भी हो गई है जलने के बाद आज में इस मामले में जानकारी और मौके को देखने के लिए आया था. सभी अधिकारियों के साथ बैठकर अब तक हुए अनुसंधान के सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है आगे अनुसंधान के लिए क्या कार्य योजना होनी चाहिए कौन से बिन्दु होने चाहिए इस पर चर्चा की गई है. साथ ही मौके को भी देखकर समझने की कोशिश की गई है.
गहन जांच के लिए थोड़ा समय लगेगा
बालिका के परिजनों से भी बात की गई है सभी बातों को देखते हुए इसके अनुसंधान के लिए विशेष जांच दल बनाये जाने की आवश्यकता है. आज ही आदेश जारी कर दिया जायेगा. एसआईटी का गठन करके इसका गहन अनुसंधान किया जायेगा.
अभी तो प्राथमिक स्तर पर जांच हुई है जिसमे परिजनों के बयान है बालिका के भी बयान है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है. जो भी पहलू निकल के सामने आ रहे है उनकी गहन जांच के लिए थोड़ा समय लगेगा. बहुत ही संवेदनशील मामला है इस विद्या में कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा. अभी कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जिन लोगों से पूछताछ की आवश्यकता है उनसे पूछताछ की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion