बेटे-बहू के चल रहे थे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर, मां ने भाई के साथ मिलकर दोनों को लगाया ठिकाने
Double Murder Case: करोली में पति और पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गयी थी. दोनों का शव कार से बरामद हुआ था. राजस्थान की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है.
Rajasthan Double Murder Case: राजस्थान पुलिस ने करौली जिले में हुए दंपत्ति हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मृतक युवक की मां और मामा भी शामिल हैं.
पुलिस का कहना है कि सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक युवक की मां है. उसने भाई के साथ मिलकर बेटे और बहू को ठिकाने लगाने की साजिश रची. पुलिस का दावा है कि बेटे और बहू दोनों के विवाहेत्तर संबंध थे. जांच के दौरान खुलासा होने से पुलिस भी हैरान रह गयी थी.
दोनों की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी. महिला ने कथित तौर पर सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर से बेटे और बहू की हत्या करवाई. उसने हत्या का जिम्मा भाई रामवरन के नौकर चमन खान को सौंपा. बता दें कि मासलपुर थाना इलाके में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दंपत्ति का शव भोजपुर गांव के पास कार से बरामद हुआ था. दोनों की गोली मारकर हत्या की गयी थी. दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कपं मच गया था. वृत्ताधिकारी अनुज शुभम ने बताया कि दंपत्ति आगरा के एक गांव का रहने वाला था.
महिला ने कराई थी बेटे और बहू की हत्या-पुलिस
विकास के एक अन्य महिला से और दीक्षा के एक अन्य पुरुष से अवैध संबंध थे. दोनों के विवाहेत्तर से मां ललिता हमेशा चिंता में रहती थी. मां को समाज की बदनामी और बहिष्कार का डर सता रहा था. इसलिए उसने बेटे और बहू दोनों को मारने की साजिश रची. साजिश में महिला ने भाई रामवरन को भी शामिल कर लिया. बेटे और बहू को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी रामवरन के नौकर चमन खान को सौंपी गयी. पुलिस ने मृतक युवक की मां ललिता, रामवरन और चमन खान को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Bypoll: राजस्थान उपचुनाव को लेकर 'बाप' का बड़ा ऐलान, देवली उनियारा सीट पर इसे दिया समर्थन