Karauli Violence: धारा 144 लागू करने पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर निशाना, जानिए क्या कहा
राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लागू करने के राज्य सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद केएल मीणा ने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार ने विभिन्न स्थानों पर धारा 144 लागू की है, लोग हनुमान जयंती और अन्य त्योहार कैसे मना सकते हैं.
![Karauli Violence: धारा 144 लागू करने पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर निशाना, जानिए क्या कहा Karauli Violence: BJP MP Kirori Lal Meena targets Congress for imposing Section 144 Karauli Violence: धारा 144 लागू करने पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर निशाना, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/84e4fa3fb1bef7a301ddcb4d956c7091_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लागू करने के राज्य सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद केएल मीणा ने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार ने विभिन्न स्थानों पर धारा 144 लागू की है, लोग हनुमान जयंती और अन्य त्योहार कैसे मना सकते हैं. यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सम्मान की रक्षा के लिए त्यौहारों पर पाबंदी लगा रही है. वे बहुमत को खुश करना चाहते हैं. हम सभी जानते हैं कि उन्होंने करौली में क्या किया, उन्होंने स्पीकरों पर प्रतिबंध लगा दिया.
वहीं, आईएसआई एजेंट रेहान सिद्दीकी की वजह से कैंसिल हुए पंजाबी सिंगर संतिदर सरताज के कॉनसर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने इसको लेकर अमित शाह को पत्र लिखा है, मैंने उन्हें साल 2020 में भी चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा वह आईएसआई का एजेंट है और उसे भारत में ब्लैकलिस्ट किया गया है। उस पर अमेरिका में कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
बता दें कि मीणा ने संतिदर सरताज का अमेरिका में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल कराने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कि चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद इस कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया. अमित शाह को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि इस कॉन्सर्ट का आयोजन रेहान सिद्दीकी ने किया है। बता दें कि रेहान को साल 2020 में भारत में ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. पता चला है कि वह कॉन्सर्ट के माध्यम से पैसे कमाता है और फिर उस पैसे का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए करता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)