(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karauli Violence: करौली हिंसा को लेकर बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला जारी, अब राज्यवर्धन राठौड़ ने लगाया ये आरोप
Karauli Violence: करौली हिंसा (Karauli Violence) की आड़ में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने कहा कि राजस्थान में आग लगी हुई है.
Karauli Violence: नवसंवत्सर के मौके पर बीते शनिवार को करौली हिंसा (Karauli Violence) मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर खत्म नहीं हो रहा है. बीजेपी (BJP) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वरिष्ठ नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने कहा कि राजस्थान में आग लगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Cognress Govrenment) खुद सांप्रदायिकता (Communalism) को बढ़ावा देने में लगी हुई है. राजस्थान में तुष्टिकरण को देखकर चुप नहीं रह सकते.
कांग्रेस के तुष्टिकरण पर अचंभा नहीं होता-राठौड़
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने ही हिंदू आतंकी शब्द दिया. इस नाते कांग्रेस के तुष्टिकरण पर अचंभा नहीं होता. उन्होंने करौली हिंसा की निंदा की और कहा कि कांग्रेस सरकार हर तरफ से विफल नजर आ रही है. राजस्थान में राज्य सरकार तालिबानी सोच के साथ काम कर रही है. उन्होंने पूछा कि पुलिस को घटना की पहली से जानकारी क्यों नहीं थी? 14-15 दुकानों को जलाया गया है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?
Dausa News: टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों पर भड़की महिला, खुद को विधायक की बहू बता किया हंगामा
राजस्थान सरकार पर भेदभाव करने का आरोप
'दि कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर अजमेर में धारा 144 लगा लगा दी गई. हिंदुओं के कार्य स्थालों पर धारा 144 लगा देते हैं. रमजान आते ही सरकार कहती है कि बिजली की कटौती बिलकुल नहीं होगी. फर्क दर्शाता है कि किस प्रकार सरकार भेदभाव करती है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में करीब 7 लाख FIR दर्ज हुई हैं. मॉब लिंचिंग के मामले, सांप्रदायिक हिंसा भी हैं और खास तौर पर महिलाओं से दुष्कर्म के मामले एक साल में ही 6,337 सामने आए हैं. आपको बता दें कि करौली हिंसा मामले पर बीजेपी नेता प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार को घेर रहे हैं.
Rajasthan News: करौली हिंसा के बाद राजस्थान सरकार का आदेश, धार्मिक आयोजनों में लगी पाबंदी