Karauli Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले की पुलिस ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे तीन लाख की फिरौती मांगने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर किडनैप व्यक्ति रणजीत मीणा को दस्तयाब किया है. साथ ही बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, करौली के कुंडगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावरा की रहने वाली 24 वर्षीय प्रियंका देवी ने कुडगांव थाने में अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके 27 वर्षीय पति रणजीत मीना का अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई.


इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाई करते हुए किडनैप व्यक्ति रणजीत मीणा को दस्तयाब किया. साथ ही अपहरण करने वाली गैंग की महिला सहित तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. रंजीत मीणा के अपहरण की ये घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है. दरअसल, गैंग की सदस्य निशा शेख ने रणजीत मीणा से फोन पर संपर्क किया और उनसे दोस्ती कर ली. इसके बाद उसने उन्हें लालच देकर करौली इलाके में अकेले मिलने के लिए बुलाया. जब वो उससे मिलने पहुंचे तो गिरोह के सदस्यों ने उनका अपहरण कर लिया और 10 लाख की फिरौती की मांग की. आखिर में गैंग के सदस्यों ने तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी.


पत्नी ने दर्ज कराई पति के अपहरण की शिकायत
उसके बाद ग्राम मंडावरा की मूल निवासी 24 वर्षीय प्रियंका देवी ने कुडगांव थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ उनके 27 वर्षीय पति रणजीत मीना का अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस मामले के बारे में बताते हुए करौली जिले के कुंडगांव थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि 18 सितम्बर को थाने में एक महिला ने उनके पति का अपहरण कर तीन लाख फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई और तकनीकी अनुसंधान करते हुए किडनैप हुए रणजीत मीणा को  दस्तयाब किया. 


उन्होंने बताया कि साथ ही इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों लाडली उर्फ निशा, पवन मीना (23), और सुनील कुमार मीना (22) को गिरफ्तार किया है. महिला आरोपी निशा को जेसी रिमांड और सुनील मीणा और पवन मीणा को दो दिन की पीसी रिमांड पर लिया गया है. अब इनसे पूछताछ की जा रही है. अपहरण करने वाली गैंग गिरोह का मुखिया सुनील कुमार मीना है.  पूछताछ में अभी दिल्ली के रहने वाले दो अन्य गैंग के सदस्यों  के नाम सामने आ हैं जिन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा. 


Women Reservation Bill: मेवाड़ की कांग्रेस महिला नेताओं ने आरक्षण बिल का किया स्वागत, लेकिन रखी यह शर्त