एक्सप्लोरर
बांसवाड़ा में 16 जुलाई को मनाई जायेगी कर्क संक्रांति, संभागीय आयुक्त ने जारी किये निर्देश
Banswara News: बांसवाड़ा में कर्क संक्रांति मकर संक्रांति की तर्ज पर मनाई जायेगी. संभागीय आयुक्त ने बैठक में निर्देश जारी किये हैं. बता दें कि बांसवाड़ा जिला से कर्क रेखा गुजरती है.
![बांसवाड़ा में 16 जुलाई को मनाई जायेगी कर्क संक्रांति, संभागीय आयुक्त ने जारी किये निर्देश kark sankranti 2024 celebration in Banswara Rajasthan on 16 July ANN बांसवाड़ा में 16 जुलाई को मनाई जायेगी कर्क संक्रांति, संभागीय आयुक्त ने जारी किये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/a7709326379104c1c043273d131af5ae1716975724621211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांसवाड़ा में मनेगी कर्क संक्रांति
Source : विपिन चंद्र सोलंकी
Rajasthan News: राजस्थान का एक मात्र जिला खगोलीय घटना के रूप में जाना जाता है. उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा से कर्क रेखा गुजरती है. प्रशासन अब इसे उत्सव के रूप में मनाने जा रहा है. कर्क संक्रांति उत्सव के दौरान कई आयोजन होना प्रस्तावित है.
बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बैठक कर कमेटी का गठन कर दिया है. उन्होंने बताया कि 14 और 15 जनवरी को देशभर के कई स्थानों पर खगोलीय घटना मकर संक्रांति का आयोजन किया जाता है. इसलिए कर्क संक्रांति को भी मकर संक्रांति की तर्ज पर मनाया जायेगा.
बांसवाड़ा से भी कर्क रेखा गुजरती है. इसी को लेकर इस बार कर्क संक्रांति 16 जुलाई को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजन भी किए जाएंगे. संभागीय आयुक्त ने आगे बताया कि 21 जून को कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें 100 प्रतिशत लंबवत होंगी.
इस खगोलीय घटना को भी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. यहीं नहीं आयुक्त नीरज के पवन ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. निर्देश में सभी स्कूलों से बच्चों को घटना के बारे में जानकारी देने की अपील की गयी है.
बांसवाड़ा में कब मनायी जायेगी संक्रांति?
जिले में कर्क रेखा गुजरने वाली जगह को चिन्हित करने का फैसला भी लिया गया है. उन्होंने कहा कि साइन बोर्ड बनाकर आने वाले पर्यटकों को रूबरू कराया जायेगा. आपकों बता दें कि उदयपुर में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. पर्यटकों को बांसवाड़ा तक ले जाने और ठहराव के लिए प्रशासन की तरफ से कई प्रयोग किए जा रहे हैं. 100 द्वीपों वाले शहर बांसवाड़ा में पर्यटकों का आना शुरू हुआ है. पर्यटन को और बढावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा माही बजाज डेम भी बांसवाड़ा में है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)