Ashok Gehlot Reaction On Karnataka Election: देशभर में आज चुनावी माहौल है और हर किसी को चुनावी नतीजों का इंतजार है.कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर एक तरफ जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जीत का दावा कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कर्नाटक में कांग्रेस का परचम लहराए जाने को लेकर ट्वीट कर दिया है.साथ ही गहलोत ने इसका सारा श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया है.


अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अशोक गहलोत ने लिखा- 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. बता दें कि गहलोत लगातार बीजेपी पर हमलावर रहते हैं और कांग्रेस की बड़ाई करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते.


राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जीतेगी कांग्रेस
CM  गहलोत ने अपने ट्वीट में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने लिखा, 'कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.


कमलनाथ ने किया दावा
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस की जीत तय है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि हमेशा की तरह इस बार भी बीजेपी अन्य पार्टियों के साथ खरीद-फरोख्त का सौदा करने की कोशिश करेगी.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर अब सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा- 'कांग्रेस को वहां जनता ने...'