Idrees Pasha Murder: कर्नाटक पुलिस ने बुधवार 5 अप्रैल को मांड्या जिले के एक मवेशी व्यापारी इदरीस पाशा की हत्या मामले में आरोपी गोरक्षक पुनीत केरेहल्ली और चार अन्य को गिरफ्तार किया है. गोरक्षक समूह पर आरोप है कि उसने पिछले सप्ताह रामनगर जिले में पशु तस्कर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. दरअसल, बीते 3 अप्रैल को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें केरेहल्ली एक कार में बैठकर अपना बचाव करते हुए दिख रहा था.


जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रामनगर कार्तिक रेड्डी ने बताया, 'हमने मुख्य आरोपी पुनीत केरेहल्ली और चार अन्य को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया है.'


गुजरात-राजस्थान पुलिस ने की कर्नाटक पुलिस की मदद
एसपी रेड्डी ने कहा, 'गुजरात और राजस्थान दोनों की पुलिस टीमों ने हमारी मदद की. पांचों आरोपियों को लोकल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और हमें उनकी ट्रांजिट रिमांड के आदेश मिल गए हैं.'


क्या है मामला
एफआईआर के मुताबिक, 31 मार्च शुक्रवार की रात सथानूर गांव में गो रक्षकों ने मवेशियों को ले जा रहे पाशा के वाहन को रोका था. गो रक्षकों ने पाशा पर आरोप लगाया कि वह मवेशियों को मारने के लिए अवैध रूप से ले रहा था. हालांकि, पाशा ने कहा कि वह मवेशियों को एक स्थानीय बाजार से खरीदकर लाया था और उसके पास इसके दस्तावेज भी थे. आरोप है कि गो रक्षकों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. बाद में उसका पीछा किया और उसके साथ मारपीट की और 2 लाख रुपये की मांग भी की. इस दौरान पाशा गंभीर रूप से घायल हो गया.


'उचित जांच के बाद न्याय सुनिश्चित होगा'
कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने ट्वीट में लिखा, 'पुनीत केरेहल्ली और उसके टीम को आखिरकार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से पकड़ लिया गया. एसपी रामनगर और उनकी टीम को बधाई. उचित जांच के बाद न्याय सुनिश्चित होगा.'


यह भी पढ़ें: Rajasthan Police: जोधपुर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत पकड़े गए 1771 अपराधी