Rajastahan News: कर्नाटक के नतीजों पर बोले सीएम गहलोत, 'जनता ने नफरत की राजनीति को हरा विकास को चुना'
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने कर्नाटक नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के दौरान मिले समर्थन का नतीजा है.
Ashok Gehlot Reaction On Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के नतीजों से कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है. कांग्रेस के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की भी प्रतिक्रिया आई है. नतीजों से उत्साहित कांग्रेस नेताओं के बयान लगातार आ रहे हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले समर्थन का नतीजा चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है.
कर्नाटक के नतीजों पर मुख्यमंत्री गहलोत की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कर्नाटक चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेताओं की भूमिका को सराहा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री का दर्द राहुल गांधी की सांसदी जाने पर भी छलका. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी के भाषण को मुद्दा बनाकर बीजेपी नेता ने झूठा मुकदमा करवाया और इसी के सहारे उनकी संसद सदस्यता रद्द करवाई.
आगामी विधानसभा चुनावों में भी पुनरावृत्ति की उम्मीद
आज कर्नाटक की जनता ने ही उसका जवाब दे दिया है. सीएम गहलोत ने उम्मीद जताई कि आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी कर्नाटक नतीजों की पुनरावृत्ति होगी. अशोक गहलोत पाली के महंगाई राहत कैंप में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ वाहन की चाभी नहीं बल्कि भविष्य के द्वार खोलने के लिए राहत की कुंजी भी है. चुनावी साल में राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू किया गया महंगाई राहत कैंप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. 24 अप्रैल से शुरू हुआ महंगाई राहत कैंप का समापन 30 जून को होगा. महंगाई राहत कैंप से लोगों को राहत दिलाने का दावा किया जा रहा है.
Rajasthan: कर्नाटक के चुनावी नतीजों पर आया सचिन पायलट का रिएक्शन, जानें- किसे दिया जीत का श्रेय