Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर दीया कुमारी हुईं आक्रोशित, कहा- 'ये गहलोत सरकार की गलती'
Sukhdev Singh Gogamedi: दीया कुमारी ने कहा कि, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सुरक्षा मांगी थी और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी. यह कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
Diya Kumari Reaction on Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर (Jaipur) में अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इसके बाद से प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर बीजेपी नेता दीया कुमारी (Diya Kumari) ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है.
दरअसल, बीजेपी नेता दीया कुमारी ने कहा कि, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या सुनकर मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं. ऐसी घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. दीया कुमारी ने कहा कि, उन्होंने सुरक्षा मांगी थी और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी. यह कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि, ऐसी घटनाएं राजस्थान और जयपुर में आम हो गई हैं.
#WATCH | Delhi | On the murder of Sukhdev Singh Gogamedi, the national president of Rashtriya Rajput Karni Sena in Rajasthan, BJP leader Diya Kumari says, "What happened yesterday has left me stunned, I have no words...Such an incident should not occur with anyone. He had asked… pic.twitter.com/rXCjgkFNH2
— ANI (@ANI) December 6, 2023
कांग्रेस सरकार में बढ़ा गैंगवार
दीया कुमारी ने आगे कहा कि, राजस्थान में गैंगवार के बारे में किसी ने सुना भी नहीं था, लेकिन कांग्रेस के पांच साल के शासन में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं. अशोक गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है. दरअसल, मंगलवार (5 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके घर पर की गई है. घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि तीन लोग स्कूटी से उनके घर आए थे. राजस्थान में सत्ता गठन को लेकर चल रही इस हलचल के बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.