Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) जिले के गोगुन्दा थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामला शांत नहीं हुआ है. राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) ने बाजार बंद का आह्वान करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डालने का एलान किया. शनिवार सुबह 10 बजे राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगें रखेंगे. राजपूत करनी सेना के एलान के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करने की तैयारी की गई है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह सेनवाडा ने बताया कि पुलिस ने युवक की निर्मम हत्या की है और फिर हार्ट अटैक का रूप दे रही है. पुलिस और प्रसाशन ने कुछ ही मांगे मानी हैं और प्रमुख मांगे नहीं मानी गई हैं. इसलिए आज गोगुन्दावासियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे और साथ ही सभी गोगुन्दा से उदयपुर जिले कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे ताकि युवक को उचित न्याय मिल सके. वहां हमारी मांगे रखी जाएंगी.
घर वालों के समझाने पर लड़की को वापस लेकर आया सुरेंद्र
गोगुन्दा थाने में गुरुवार रात को एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. 15 मई को गोगुंदा के देवड़ों का खेड़ा निवासी 24 साल में सुरेंद्र सिंह देवड़ा गांव की ही मेघवाल समाज की 22 साल की एक युवती को लेकर कथित रूप से भागा था. इस पर युवती के परिजनों ने 16 मई को गोगुंदा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. दोनों के परिजन मिलकर उन्हें तलाश रहे थे. काफी समझाइश के बाद युवक-युवती घर आए.
24 मई को दोनों के परिजन एकसाथ पुलिस को लेकर उनके पास पहुंचे. 25 मई की सुबह सभी युवक-युवती के साथ गोगुंदा थाने पहुंच गए और बयान दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि युवक सुरेंद्र पर मारपीट का भी मामला दर्ज था जिसको लेकर पुलिस पूछताछ करने लगी. इसी पूछताछ में उसकी हत्या किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: आसाराम को झटका, 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फिल्म पर रोक से राजस्थान हाई कोर्ट ने किया इनकार