Pappu Yadav Ko Dhamki: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग को निशाने पर लिया था. इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक कथित गुर्गे ने इंटरनेशनल नंबर से पप्पू यादव को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में अब पप्पू यादव केंद्र सरकार से अपने लिए सुरक्षा मांग रहे हैं. इस बीच करणी सेना भी पप्पू यादव के समर्थन में सामने आई है.
करणी सेना अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, "भारत सरकार को पप्पू यादव को एसीपीजी सुरक्षा प्रदान करना चाहिए. क्या करें बेचारे अकेले पप्पू यादव ही? एक सांसद होकर कम से कम वो इतना बोलने की हिम्मत तो किए. जब इस देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, एसटीएफ, पुलिस, एनआईए, सीबीआई सबको सांप सूंघ गया है तो ये अकेले क्या ही करेंगे? सब मुर्दे हैं."
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराष्ट्र के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने एक ट्वीट कर कहा था, "यह देश है या हिजड़ों की फौज? एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा."
इसके बाद सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल आया था. पप्पू यादव को कॉल करने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल किया. उसने पप्पू यादव को धमकाया. वॉट्सऐप पर किए गए कॉल में उसने डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगा रखी थी. यह कॉल तीन-चार दिन पहले की गई थी. फोन कॉल वाला शख्स सबक सिखाने की बात कर रहा था. फोन करने वाले ने ये भी कहा, "जो भी मेरे रास्ते में आएगा, जो आज हो रहा है, वही होता जाएगा."
ऐसे में अब पप्पू यादव केंद्र सरकार से अपने लिए सुरक्षा मांग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गुहार भी लगाई है. पप्पू यादव खुद के लिए Z सिक्योरिटी चाहते हैं. फिलहाल उनके पास वाई श्रेणी की सिक्योरिटी है.
करणी सेना के अध्यक्ष ने लॉरेंस के एनकाउंटर पर रखा इनाम
वहीं कुछ दिनों पहले क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम रखा था. उन्होंने कहा था कि, जो भी पुलिसकर्मी या जेल में बंद कैदी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा या मारेगा उसे करणी सेना का ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरोही में आबू रोड बना देह व्यापार का अड्डा? इस नई तरकीब से ग्राहकों को फंसा रहे स्पा संचालक