Karva Chauth 2022: उत्तर भारत में कल गुरुवार (13 अक्टूबर) को कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर करवा चौथ का निर्जला व्रत रखकर कर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करेंगी. कहीं-कहीं यह व्रत कुंवारी कन्या भी अच्छे वर की कामना के लिए रखती है. कल करवा चौथ को विवाहित महिलाओं द्वारा व्रत रखा जायेगा. इसके लिए आज बाजार में महिलाओं को हाथों में मेहंदी लगवाते और बाजार में पूजा के लिए खरीदारी करते देखा जा रहा है.


बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ नजर आ रही है. बाजार में सुहागिन महिलाएं साड़ी, श्रंगार का सामान, करवा चीनी और मिट्टी के पूजा के लिए सामग्री आदि खरीद कर कल करवाचौथ के व्रत की तैयारी कर रही हैं. उत्तर भारत में विवाहित महिलाओं के लिए करवाचौथ व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है.    


खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ 


भरतपुर में करवा चौथ को लेकर कई दिन पहले चीनी से करवा बनाने का कार्य कारीगर शुरू कर देते हैं. भरतपुर में महिलाएं करवा चौथ के दिन चीनी के करवा में निर्जला व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा अर्चना करती हैं. इस दौरान महिलाएं चीनी के करवा में चावल भर कर अपनी सास, ननद को देती हैं.वैसी महिलाएं जिनकी नई शादी होती है उनके मायके से चीनी के करवा और मनसा पूजा का सामान जाता है. नवविवाहिता करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. नवरात्रि के बाद से ही कारीगर चीनी के करवा बनाने लगते हैं. कारीगरों अलग-अलग साइज के करवा बनाकर बेचते हैं.


करवा चौथ का त्यौहार उत्तर भारत का महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है. महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले ही इस व्रत को शुरू करती हैं. दिन में महिलाएं विधि विधान से पूजा कर किसी मंदिर में एकत्रित होकर करवा चौथ की कहानी सुनाती है. करवा चौथ के व्रत में महिलाएं पानी भी नहीं पीती हैं और रात को चन्द्रमा के छलनी से दर्शन कर अपना व्रत खोलती हैं. 


बाजार में बनने लगे है करवा 


करवाचौथ के लिए तैयार करने वाले दिगंबर सिंह ने बताया कि वह हर साल करवा चौथ के लिए करवा तैयार करते हैं. उनके ग्राहक परमानेंट हैं, हजारों की संख्या में वे करवा तैयार कर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि लोग पहले काफी बड़े साइज के करवा बनवाते थे लेकिन बाजार में महंगाई को देखते हुए लोग अब छोटे साइज के ही करवा लेते हैं.


Tribal Politics: गुजरात-राजस्थान में हैं आदिवासियों की 55 सीटें, कांग्रेस,बीजेपी और आप भिड़ा रही हैं जीतने की जुगत


Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर हमलावर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बोलीं- पीड़ा भरे रहे पिछले 4 साल